17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी अदाकारा मेगान मार्कल से अगले वसंत में होगी राजकुमार हैरी की शादी

लंदन : ब्रिटेन के राजकुमार हैरी की शादी अमेरिकी अदाकारा मेगान मार्कल से अगले साल होने जा रही है. उन्होंने सोमवार को एलान किया कि इस महीने की शुरुआत में उनकी सगाई हुई है. उनकी शादी 2018 के वसंत में होने का कार्यक्रम है और यह प्रेमी जोड़ा लंदन स्थित केंसींगटन पैलेस के नॉटिंघम कॉटेज […]

लंदन : ब्रिटेन के राजकुमार हैरी की शादी अमेरिकी अदाकारा मेगान मार्कल से अगले साल होने जा रही है. उन्होंने सोमवार को एलान किया कि इस महीने की शुरुआत में उनकी सगाई हुई है. उनकी शादी 2018 के वसंत में होने का कार्यक्रम है और यह प्रेमी जोड़ा लंदन स्थित केंसींगटन पैलेस के नॉटिंघम कॉटेज में अपना घर बसायेगा. क्लियरेंस हाउस ने हैरी के पिता प्रिंस चार्ल्स की ओर से एक बयान में कहा कि प्रिंस ऑफ वेल्स राजकुमार हैरी और मार्कल की सगाई की घोषणा कर खुश हैं. शादी 2018 के वसंत में होगी. शादी के दिन के बारे में और ब्योरा आनेवाले समय में बताया जायेगा.

गौरतलब है कि मार्कल एक अदाकारा और तलाकशुदा महिला हैं. वह एक ब्लॉगर भी हैं और अपनी वेबसाइट पर धरोहर के बारे में लिखती हैं. वह संयुक्त राष्ट्र की एक महिला वकील भी हैं. उन्होंने लैंगिक समानता पर संरा के साथ अभियान भी चलाया है. उन्होंने बालिका शिक्षा पर टाइम मैग्जीन में भी लिखा है. जनवरी में उन्होंने भारत की यात्रा की थी. हैरी 36 साल की मार्कल से जुलाई 2016 से मिल जुल रहे थे. ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने शाही जोडी को तहे दिल से बधाई दी है. उन्होंने कहा, मैं उनके भविष्य के लिए अपार खुशियों की शुभकामना देती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें