11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में मतदानकर्मियों का वाहन माओवादियों ने उडाया, आठ की मौत

-प्रभात खबर टीम-रांची: झारखंड में आज अंतिम चरण के मतदान के बाद दुमका लोकसभा क्षेत्र के शिकारीपाडा में अश्नाजोड इलाके में मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदानकर्मियों के वाहन को संदिग्ध माओवादियों ने विस्फोट कर उडा दिया जिसमें छह निर्वाचन अधिकारी और दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये तथा सात अन्य घायल हो गये. झारखंड के […]

-प्रभात खबर टीम-रांची: झारखंड में आज अंतिम चरण के मतदान के बाद दुमका लोकसभा क्षेत्र के शिकारीपाडा में अश्नाजोड इलाके में मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदानकर्मियों के वाहन को संदिग्ध माओवादियों ने विस्फोट कर उडा दिया जिसमें छह निर्वाचन अधिकारी और दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये तथा सात अन्य घायल हो गये.

झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने भाषा को बताया कि आज शाम दुमका के शिकारीपाडा में मतदान कराकर वापस आ रहे निर्वाचन कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के वाहन को सदिंग्ध माओवादियों ने अश्नाजोड में बारुदी सुरंग विस्फोट कर उडा दिया.

उन्होंने बताया कि मौके पर और सुरक्षा बल भेजे गये हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि घटना के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है. आज झारखंड के दुमका, राजमहल, गोड्डा और धनबाद लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ. जिसके साथ यहां लोकसभा चुनावों के लिए मतदान का कार्य समाप्त हो गया.

आइजी दुमका उमेश कुमार सिंह के अनुसार बस आंशिक रूप से विस्फोट की चपेट में आई है. निर्वाचन आयोग ने इस क्षेत्र में काफी सुरक्षा व्यवस्था की थी और आसपास के इलाकों में मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया था. अबतक किसी भी बड़े अधिकारी के घटनास्थल पर पहुंचने की खबर नही है. पलासी गांव में सीआरपीएफ का कैंप है जहां से आगे की रणनीति बनायी जा रही है.

इधर झारखंड में अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इस चरण में प्रदेश के चार लोकसभा क्षेत्रों राजमहल, दुमका, गोड्डा और धनबाद में वोट डाले गये.1 बजे तक दुमका में 45.2, गोड्डा में 41, धनबाद में 45 और राजमहल में 43 प्रतिशत मतदान हुआ.

सुबह 11 बजे तक दुमका में 27, राजमहल में 38, गोड्डा में 20 और धनबाद में 38 प्रतिशत मतदान हुआ. देवघर जिला में 34.6, दुमका में 30.6, गोड्डा में 30 साहिबगंज में 29, जामताड़ा में 22 और पाकुड़ जिला में 45 प्रतिशत मतदान हुआ. शिबू सोरेन ने बोकारो के संत जेवियर्स स्कूल में वोट डाला. भूली बस्ती से वोट बहिष्कार की खबर थी, लेकिन बाद में वहां मतदान शुरू हो गया.

राजमहल के बरहड़वा में बूथ नंबर 100 पर स्थानीय मुद्दों को लेकर लोगों ने वोट बहिष्कार किया है. वहीं जामताड़ा के कंचनबेड़ा में भी वोट बहिष्कार हुआ, लेकिन एसडीओ द्वारा लिखित आश्वासन दिये जाने के बाद यहां मतदान फिर से शुरू हुआ. बासुकीनाथ के कुशमाहा चिकनिया में पुलिस और मतदाताओं के बीच झड़प हुई, लेकिन बाद में थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर मतदान शुरू कराया.

पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में भी वोट बहिष्कार हुआ. देवघर में झारखंड के मंत्री सुरेश पासवान ने मतदान किया. वहीं धनबाद में भी दस बजे तक औसतन 25 से 30 प्रतिशत मतदान हुआ. पांच ईवीएम में खराबी की शिकायत थी, जिसे बदल दिया गया. हालांकि ईवीएम में खराब से मतदान कुछ देर प्रभावित हुआ. धनसार में भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह ने 192 नंबर बूथ पर मतदान किया. कांग्रेस के अजय दुबे ने हीरापुर के बूथ नंबर 99 पर मतदान किया.

झारखंड में आज दुमका समेत संथाल परगना की तीन और धनबाद लोकसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रारंभ हो गया और सुबह 10 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है.

आज यहां अंतिम चरण के लिए मतदान का काम चल रहा है और इस चरण में मतदाता कुल 72 उम्मीदवारों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन, झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख बाबूलाल मरांडी, भाजपा के निवर्तमान सांसद निशिकांत दूबे, झामुमो से भाजपा में आये हेमलाल मुमरू और झाविमो के प्रदीप यादव के भाग्य का फैसला करेंगे.

तीसरे और अंतिम चरण में आज देश की 113 लोकसभा सीटों के साथ झारखंड में दुमका, राजमहल, गोड्डा और धनबाद सीटों पर मतदान हो रहा है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने आज यहां बताया कि राज्य में तीसरे और राष्ट्रीय तौर पर सातवें दौर का मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है.

इन चार सीटों के लिए मतदाता कुल 72 उम्मीदवारों में दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन, झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख बाबूलाल मरांडी, गोड्डा से भाजपा के निवर्तमान सांसद निशिकांत दूबे और झामुमो के फुरकान अंसारी, राजमहल से झामुमो से भाजपा में आये हेमलाल मुमरू, गोड्डा से झाविमो के प्रदीप यादव और धनबाद से भाजपा के निवर्तमान सांसद पशुपतिनाथ सिंह के भाग्य का फैसला करेंगे.

इस बार सबसे रोचक दुमका का माना जा रहा है जहां राज्य के दो दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और शिबू सोरेन आमने सामने हैं. जाजोरिया ने बताया कि आज सुबह सात बजे से नौ बजे तक जिलावार सर्वाधिक पाकुड में 24 प्रतिशत, साहेबगंज में 7 9 प्रतिशत, दुमका में 14, जामताडा में 9.3, देवघर में 14, गोड्डा में 11.23, बोकारो में 10.25 और धनबाद में 16.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने बताया कि झारखंड में आज चार सीटों के मतदान के साथ लोकसभा चुनावों के लिए मतदान का कार्य संपन्न हो जायेगा.

व्यापक सुरक्षा की व्यवस्था : झारखंड में अंतिम चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा की व्यापक तैयारी की गयी है. 45 हजार से अधिक फोर्स की तैनाती की गयी है. तीन हेलीकॉप्टर से नजर रखी जायेगी. धनबाद, दुमका और रांची में एक-एक हेलीकॉप्टर रखे गये हैं. डीजीपी राजीव कुमार ने बताया : पहले और दूसरे चरण की तरह तीसरे चरण में भी शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा की चाक – चौबंद व्यवस्था की गयी है.

कैसी होगी सुरक्षा

बूथ पुलिस की संख्या

सामान्य बूथ 02

संवेदनशील 1/4 (05)

अति संवेदनशील 2/8 (10)

45 हजार से अधिक फोर्स की तैनाती

अर्धसैनिक बल करीब 200 कंपनी (करीब 14 हजार जवान)

जैप व आइआरबी 100 कंपनी (करीब 10 हजार जवान)

जिला बल 150 कंपनी (करीब 15 हजार जवान)

होमगार्ड करीब छह हजार जवान

तीसरे चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की गयी है. हर तरफ चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है. पहले और दूसरे चरण की तरह की तीसरे चरण में भी चुनाव शांतिपूर्ण होगा.

राजीव कुमार, डीजीपी, झारखंड

यहां कर सकते हैं शिकायत

राजमहल : 9431152021

दुमका : 9431158010

गोड्डा : 943113597

धनबाद : 9431191601

प्रमुख प्रत्याशी

दुमका : 14 प्रत्याशी (शिबू सोरेन, बाबूलाल मरांडी, सुनील सोरेन)

गोड्डा : 16 प्रत्याशी (निशिकांत दुबे, फुरकान अंसारी, प्रदीप यादव)

राजमहल : 11 प्रत्याशी (हेमलाल मुरमू, डॉ अनिल मुरमू, विजय हांसदा)

धनबाद : 31 प्रत्याशी ( पीएन सिंह, अजय दुबे, चंद्रशेखर दुबे, हेमलता एस मोहन)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें