<p>बॉलीवुड के किंग ख़ान कहे जाने वाले शाहरुख़ ख़ान ट्विटर पर फ़ॉलो किए जानेवाले भारतीयों में वैसे तो तीसरे सबसे पॉपुलर व्यक्ति हैं, लेकिन अब वो तीन करोड़ी हो गए हैं.</p><p>यानी ट्विटर पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या अब 3 करोड़ हो गई है.</p><p><a href="https://twittercounter.com/pages/100/india">ट्विटरकाउंटर</a> के अनुसार इस सोशल मीडिया पर देश में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्हें 3.64 करोड़ लोग फ़ॉलो कर रहे हैं.</p><p>इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं अमिताभ बच्चे जिन्हें कुल 3.08 करोड़ लोग फ़ॉलो कर रहे हैं.</p><p><a href="http://www.twitonomy.com/">ट्वीटोनॉमी</a> के मुताबिक शाहरुख़ जनवरी 2010 से इस सोशल मीडिया पर मौजूद हैं और अब तक 56,977 ट्वीट्स कर चुके हैं.</p><p>वहीं मई 2010 से ट्विटर पर आए अमिताभ बच्चन अब तक 59,484 ट्वीट्स कर चुके हैं और ट्विटर पर शाहरुख़ से कुछ ही कदम आगे हैं.</p><p>इस लिस्ट में शाहरुख़ के पीछे हैं बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान, आमिर ख़ान और अक्षय कुमार जिनके 2.7 करोड़, 2.25 करोड़ और 2.19 करोड़ फ़ॉलोअर्स हैं.</p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां<a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi"> क्लिक</a> कर सकते हैं. आप हमें <a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a> और <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</p>
BREAKING NEWS
कहां तीन करोड़ वाले हुए शाहरुख ख़ान
<p>बॉलीवुड के किंग ख़ान कहे जाने वाले शाहरुख़ ख़ान ट्विटर पर फ़ॉलो किए जानेवाले भारतीयों में वैसे तो तीसरे सबसे पॉपुलर व्यक्ति हैं, लेकिन अब वो तीन करोड़ी हो गए हैं.</p><p>यानी ट्विटर पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या अब 3 करोड़ हो गई है.</p><p><a href="https://twittercounter.com/pages/100/india">ट्विटरकाउंटर</a> के अनुसार इस सोशल मीडिया पर देश में सबसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement