13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल: विराट का जश्न ‘जाट जी स्टाइल!’

<p>भारतीय कप्तान विराट कोहली को साल 2017 में जीत और जश्न के कई मौक़े मिले, लेकिन रविवार को कानपुर में न्यूज़ीलैंड को हराने के मायने कुछ अलग थे. </p><p>अर्से बाद कोई विरोधी टीम कप्तान कोहली के साथ वन डे सिरीज़ की ट्रॉफी छीनती दिखाई दे रही थी. </p><p>लेकिन कानपुर में आख़िरी गेंद तक रोमांचक रहे […]

<p>भारतीय कप्तान विराट कोहली को साल 2017 में जीत और जश्न के कई मौक़े मिले, लेकिन रविवार को कानपुर में न्यूज़ीलैंड को हराने के मायने कुछ अलग थे. </p><p>अर्से बाद कोई विरोधी टीम कप्तान कोहली के साथ वन डे सिरीज़ की ट्रॉफी छीनती दिखाई दे रही थी. </p><p>लेकिन कानपुर में आख़िरी गेंद तक रोमांचक रहे मुक़ाबले में भारतीय टीम मेहमानों से बेहतर साबित हुई और छह रन के क़रीबी अंतर से मुक़ाबला जीतकर तीन मैचों की वनडे सिरीज़ भी अपने नाम कर ली. </p><p>भारत की ये लगातार सातवीं वन डे सिरीज़ जीत है. ये नया भारतीय रिकॉर्ड है. </p><p><a href="http://www.bbc.com/hindi/sport-41797225">रोहित-विराट का बल्ला बोला, भारत न्यूज़ीलैंड से जीत गया सिरीज़</a></p><p>इस जीत के बाद कप्तान कोहली ने टीम के साथियों के साथ जश्न मनाने की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की. </p><p>कोहली ने लिखा, &quot;ग्रेट टीम वर्क, शानदार जीत! सेलिब्रेशन्स..जाट जी स्टाइल!&quot;</p><p>मैच के बाद विराट ने कहा, &quot;टीम के लिए मेरा उद्देश्य मैच और सिरीज़ जीतना है और अगर मैं भी अच्छा करता हूं तो ये अतिरिक्त बोनस है.&quot;</p><p>विराट कोहली ने कानपुर में बल्ले से भी दम दिखाया. उन्होंने वन डे क्रिकेट में 32वां शतक जमाते हुए 113 रन की पारी खेली. </p><p>147 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए रोहित शर्मा के साथ विराट ने 230 रन जोड़े. रोहित और विराट की जोड़ी वनडे में चार बार दो सौ से ज़्यादा रन की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है. </p><p>विराट ने बतौर कप्तान एक साल में सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. </p><p>इसके पहले ये रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग के नाम था, जिन्होंने साल 2007 में 1424 रन बनाए थे. </p><p>वहीं विराट 2017 में खेले 26 वन डे मैचों में छह शतकों की मदद से 1460 रन बना चुके हैं. </p><p><a href="http://www.bbc.com/hindi/social-41714444">200वें वन डे में कोहली का ‘विराट’ शतक</a></p><p>भारतीय टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर INDvNZ हैशटैग ट्रेंड करने लगा और घंटों तक टॉप पर रहा. </p><p>विराट कोहली फैन क्लब नाम के ट्विटर अकाउंट से कानपुर वन डे के बारे में लिखा गया, &quot;घरेलू सीजन का सर्वश्रेष्ठ गेम! सर्वश्रेष्ठ सिरीज़ भी.&quot;</p><p>महान बल्लेबाज़ और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विटर पर टीम इंडिया को बधाई दी. </p><p>भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह और महेंद्र सिंह धोनी की भी अहम भूमिका रही. सोशल मीडिया पर धोनी और बुमराह की भी जमकर तारीफ हुई.</p><p>धोनी ने बुमराह के हाथों टॉम लैथम को उस वक़्त रन आउट कराया जब मैच का पलड़ा न्यूज़ीलैंड की तरफ झुकता दिख रहा था. </p><p>मुंबई में नाबाद 103 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड की जीत के हीरो बने लैथम कानपुर में भी जमकर खेल रहे थे और 52 गेंदों पर 65 रन बना चुके थे.</p><p>बुमराह भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवरों में सिर्फ 47 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए. </p><p><a href="http://www.bbc.com/hindi/social-40396651">खिड़की से झांकते विराट कोहली की तस्वीर वायरल</a></p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a> करें. आप हमें<a href="https://www.facebook.com/bbchindi"> फ़ेसबुक</a> और <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें