19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल: सऊदी अरब की महिलाओं के लिए कार कंपनियों ने बनाए ख़ास विज्ञापन

हमें हमेशा से यही सुनने को मिलता था कि सऊदी अरब में औरतों का गाड़ी चलाना मना है. आखिरकार वो मौका भी आया जब इंतज़ार की घड़ी ख़त्म हुई. 26 सितंबर, 2017 को ऐतिहासिक फ़ैसला हुआ जिसमें महिलाओं को भी गाड़ी चलाने का हक दिया गया. हालांकि ये आदेश अगले साल जून से लागू होगा […]

हमें हमेशा से यही सुनने को मिलता था कि सऊदी अरब में औरतों का गाड़ी चलाना मना है. आखिरकार वो मौका भी आया जब इंतज़ार की घड़ी ख़त्म हुई.

26 सितंबर, 2017 को ऐतिहासिक फ़ैसला हुआ जिसमें महिलाओं को भी गाड़ी चलाने का हक दिया गया. हालांकि ये आदेश अगले साल जून से लागू होगा लेकिन औरतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

सऊदी अरब में महिलाएं भी चलाएंगी गाड़ी

साथ ही खुशी है ऑटोमोबाइल यानी कार बनाने वाली कंपनियों में. इनका उत्साह इनके नए विज्ञापनों में साफ देखा जा सकता है.

जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां अब सऊदी अरब की महिलाओं को ध्यान में रखकर नए-नए विज्ञापन ला रही हैं. जर्मन ऑटोमेकर फॉक्सवॉगन वैगन ने अपना खूबसूरत ऐड ट्विटर पर शेयर किया है.

तस्वीर में काले बैकग्राउंड में किसी महिला के मेंहदी वाले दो हाथ ड्राइविंग करने की स्टाइल में दिखते हैं. साथ में लिखा है ‘माय टर्न’, यानी ये मेरी बारी है. तस्वीर का कैप्शन है,’अब आपकी बारी है. ड्राइवर की सीट पर आइए.’

इसे हैशटैग #SaudiWomenDriving और #SaudiWomenCanDrive लिखकर पोस्ट किया गया है.

लैंड रोवर ने भी अपना नया ऐड कैंपेन शेयर किया है. इन्होंने सोशल मीडिया पर एक जीआईएफ़ (GIF) पोस्ट किया है.

इसमें लेडीज बैग दिखाया गया है जिसमें वो सभी चीजें हैं जो आम तौर पर किसी लड़की के बैग में होती हैं. मसलन, लिपस्टिक, घड़ी, सनग्लासेज, मेकअप का सामान और परफ़्यूम. छोटी-छोटी इन चीजों में एक और छोटी लेकिन बेहद अहम चीज आकर मिल जाती है और वो है कार की चाभी.

साथ में लिखा,’तुम्हारा इंतज़ार है.’ इस विज्ञापन के ज़रिए कंपनी शायद ये मेसेज देना चाहती है कि महिलाओं को गाड़ी की चाबी हाथ में आने का इंतज़ार है.

कैडिलेक ने एक तस्वीर के जरिए महिलाओँ तक अपना संदेश पहुंचाने की कोशश की है. तस्वीर में कार के भीतर एक महिला को बैठे दिखाया गया है.

साथ में लिखा है,’उन्हें दिखा दीजिए कि दुनिया को आगे ले जाने का क्या मतलब होता है.’

निसान ने एक सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल कर इस फ़ैसले का स्वागत किया है. उन्होंने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें गाड़ी की एक नंबर प्लेट दिखाई गई है.

गांड़ी का नंबर है- 2018 GRL. दरअसल महिलाओँ को गाड़ी चलाने का अधिकार देने वाला फ़ैसला 2018 से लागू होगा. कंपनी ने इसे सेलीब्रेट किया है.

एक अन्य कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एक महिला अपना नेलआर्ट दिखा रही है जिसमें कार और दिल का सिंबल बना हुआ है.

इससे पहले तक सऊदी अरब ही अकेला ऐसा देश था जहां औरतों को ड्राइव करने की इजाजत नहीं थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें