झुमरीतिलैया : तिलैया थाना अंतर्गत करमा स्थित रांची-पटना रोड पर ट्रक की चपेट से नईम अंसारी (पिता जलील अंसारी) की मौत हो गयी, जबकि रफीक अंसारी (पिता शरीफ अंसारी) घायल हो गया. रफीक को स्थानीय क्लिनिक में भरती कराया गया है.
घटना बुधवार दोपहर की है. गड़गी, जयनगर निवासी नईम व महुंगाय मरकच्चो निवासी रफीक बाइक से कोडरमा से झुमरीतिलैया लौट रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहा गिट्टी लदा ट्रक ने धक्का मार दिया.
इससे घटनास्थल पर ही नईम की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है.