11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश हाइकोर्ट ने की है डिस्ट्रिक जज (इंट्री लेवल) की 77 रिक्तियों की घोषणा

मध्य प्रदेश हाइकोर्ट, जबलपुर ने उच्च न्यायिक सेवा के लिए डिस्ट्रिक जज (इंट्री लेवल) के पद की 77 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों पर बार एसोसिएशन परीक्षा-2014 द्वारा सीधी भरती की जायेगी. भरती और सेवा शर्तो का नियमन मध्य प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा नियम, 1994 के तहत होगा. […]

मध्य प्रदेश हाइकोर्ट, जबलपुर ने उच्च न्यायिक सेवा के लिए डिस्ट्रिक जज (इंट्री लेवल) के पद की 77 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों पर बार एसोसिएशन परीक्षा-2014 द्वारा सीधी भरती की जायेगी. भरती और सेवा शर्तो का नियमन मध्य प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा नियम, 1994 के तहत होगा.

पद का विवरण

योग्य अधिवक्ताओं से कुल 77 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, जिसमें सामान्य के लिए 44 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 11 पद, अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 12-12 पद निर्धारित किये गये हैं. जो अभ्यर्थी मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी नहीं हैं, उनको सामान्य वर्ग में आवेदन करना होगा.

पात्रता

भारतीय नागरिक जिनकी न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 48 वर्ष यानी अभ्यर्थी का जन्म 01-01-1966 से लेकर 01-01-1979 के बीच हुआ हो, आवेदन योग्य हैं. अभ्यर्थी को अधिवक्ता के तौर पर कम से कम सात वर्ष तक प्रैक्टिस करने का अनुभव होना चाहिए. अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से और व्यावहारिक रूप से अच्छा होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/ जनजाति के अभ्यर्थियों को 800 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.

चयन का तरीका

अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा/ स्क्रीनिंग परीक्षा, दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा और अंतिम चयन साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा. ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 6 जुलाई, 2014 को मुख्य परीक्षा 23-24 अगस्त, 2014 को संपन्न होगी.

वेतनमान

चयनित अभ्यर्थियों का वेतनमान 51,550-1,230-58,930-1,380-63,070 रुपये होगा. वेतनमान, भत्ते और अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट देखें.

कैसे करें आवेदन

अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के साथ फोटो और अपने हस्ताक्षर को अपलोड करना है. आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से करना है. अभ्यर्थियों को पूर्ण रूप से भरे आवेदन की एक प्रति का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखना है.

परीक्षा कें द्र

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा जबलपुर, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर जनपदों में आयोजित की जायेगी.

अन्य जानकारी को संपर्क करें

एमपी ऑनलाइन, निरूपम शॉपिंग मॉल, द्वितीय तल, अहमदपुर, होशंगाबाद रोड भोपाल, दूरभाष- 0755-4019401.

वेबसाइट www.mponline.gov.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें