रांची: झारखंड में प्रथम चरण में चार सीटों पर मतदान होगा. यूपीए से चार में से तीन सीट पर कांग्रेस व एक सीट पर राजद के उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रथम चरण के कांग्रेस प्रत्याशियों को अब तक किसी बड़े नेता का साथ नहीं मिला है. कोडरमा, लोहरदगा व चतरा लोकसभा सीट पर सोनिया, राहुल समेत किसी बड़े नेता की अब तक चुनावी सभा नहीं हुई. राहुल गांधी एक अप्रैल को झारखंड के एक दिवसीय दौरा पर आये थे. राहुल गांधी पहले खूंटी व गुमला में चुनावी सभा करने वाले थे. खूंटी में चुनावी सभा को रद्द कर दिया गया. खूंटी के बदले गोड्डा में राहुल की चुनावी सभा हुई, जबकि गोड्डा में तीसरे चरण में 24 अप्रैल को चुनाव है.
एक ओर खूंटी में जहां चुनावी सभा रद्द कर दी गयी, वहीं लोहरदगा लोकसभा सीट के प्रत्याशी के पक्ष में राहुल गुमला में चुनावी सभा नहीं कर सके. हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण राहुल एक अप्रैल को गुमला नहीं जा सके. राहुल की चुनावी सभा रद्द होने की भरपाई करने के लिए कांग्रेस के रणनीतिकारों ने चतरा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सभा तय की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने एक अप्रैल को पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. श्री भगत के घोषणा के कुछ घंटों के बाद ही इसमें बदलाव की घोषणा भी कर दी गयी. कांग्रेस की ओर से बयान दिया गया कि अब सोनिया गांधी की रैली चतरा में नहीं होगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चतरा में सोनिया गांधी की रैली की घोषणा तो कर दी, पर इसके लिए जगह तय नहीं की गयी थी. कांग्रेस की ओर से चतरा में जब मैदान की तलाश की गयी, तो पता चला कि मैदान खाली नहीं है. कोडरमा में अब तक कांग्रेस के किसी बड़े नेता की चुनावी सभा की घोषणा नहीं की गयी है. ज्ञात हो कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पलामू में सभा कर चुके हैं.
मोदी व राजनाथ ने बढ़ाया भाजपाइयों का हौसलाऑ
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सभी चार सीटों पर अपने प्रत्याशी के पक्ष में सभा की. नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च को गुमला व चतरा में सभा की. दो अप्रैल को पलामू व कोडरमा में सभा हुई. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी एक अप्रैल को रामगढ़, लातेहार, हुसैनाबाद व सरिया में चुनावी सभा की.
दूसरे नेता भी नहीं आये
कांग्रेस ने झारखंड में पार्टी के आला नेताओं को चुनावी मुहिम में लगाया था. इसमें दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, ऑस्कर फर्नाडिस, प्रिया दत्त व नगमा का नाम शामिल था, लेकिन इनमें से कोई भी नेता नहीं आये.