गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवां गांव के समीप एनएच 28 पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो कारोबारियों को कुचल दिया. हादसे में मोतिहारी के एक कारोबारी की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर बेहतर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मृतक कारोबारी पूर्वी चंपारण जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र के कपूर पकड़ी निवासी मो नथुनी मियां का पुत्र 20 वर्षीय सरफुद्दीन मियां बताया गया है.
पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी. दोनों कारोबारी बाइक से फेरी का सामान बेचने का काम करते थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार छोटू मियां और सरफुद्दीन मियां गोपालगंज में कारोबार को लेकर आ रहे थे. भोजपुरवां गांव के समीप सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने दोनों घायल कारोबारियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सरफुद्दीन मियां की मौत हो गयी.