क्या आप सोच सकते हैं कि घुन जितने छोटे कुछ कीड़े आपको ऐसे ज़ख़्म दे जाएं, जैसे युद्ध में सैनिकों को हुआ करते हैं.
एक ऑस्ट्रेलियाई किशोर के पांवों में कुछ बहुत छोटे समुद्री कीड़ों ने काट लिया जिससे उनके दोनों पांव लहूलुहान हो गए. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
चेतावनी: इस आर्टिकल में ज़ख़्म की तस्वीरें हैं.
‘सुई चुभने जैसा दर्द’
एक थकाने वाले फ़ुटबॉल मैच के बाद 16 साल के सैम कैनिज़ाय मेलबर्न में अपने घर के पास ब्राइट बीच पहुंचे थे. वहां आधे घंटे तक उन्होंने अपने पांव समुद्री पानी में डुबोए रखे.
बीबीसी रेडियो से बातचीत में सैम ने बताया कि उन्हें अपने पांव में सुई चुभने जैसा दर्द महसूस हुआ. उन्हें लगा कि उनकी एड़ियों पर रेत जमने से ऐसा हुआ है, लेकिन जब उन्होंने देखा तो दोनों पांवों को लहूलुहान पाया.
उन्होंने बताया, ”काफी देर से ख़ून बह रहा था और अब भी बंद नहीं हुआ है.”
- पढ़ें: कभी देखा है ऐसा जीव
‘जैसे ग्रेनेड हमला हुआ हो’
सैम के पिता जैरड कैनिज़ाय ने बीबीसी को बताया कि उनका बेटा जब घर पहुंचा तो ऐसा लग रहा था कि जैसे वो किसी युद्ध में ज़ख़्मी होकर लौटा है. उन्होंने कहा, ”जैसे कोई ग्रेनेड हमला हुआ है. काफ़ी ज्यादा ख़ून था.’
वह कौन-सा कीड़ा था जिसके काटने से ऐसा हुआ- यह जानने के लिए परिवार जानकारों की मदद ले रहा है ताकि इलाज में आसानी हो सके.
सैम के पांवों में ऐसे घाव थे जैसे किसी ने ढेर सारी सुइयां चुभो दी हों. दो स्थानीय अस्पताल जब ज़ख़्म नहीं पहचान सके तो जैरड ख़ुद उसी बीच पर गए.
उन्होंने बताया, ”मैं पानी में खड़ा हुआ और उन अजीब कीड़ों को एक जाल में फंसाकर उसी जगह से इकट्ठा किया. हज़ारों की संख्या में उन कीड़ों को मैंने विशेषज्ञों के पास भेजा है.”
उन्होंने कहा, ‘हम विशेषज्ञों की राय का इंतज़ार कर रहे हैं कि ये कौन-से कीड़े हैं, ये कैसे बर्ताव करते हैं और ऐसा क्यों हुआ?’
ये हो सकते हैं समुद्री पिस्सू
समुद्री जीव वैज्ञानिक डॉ. जेनेफ़ोर वॉकर-स्मिथ ने इन कीड़ों के सैंपल देखकर ऑस्ट्रेलियाई अख़बार ‘हैरल्ड सन’ को बताया कि ये कीड़े लिसिनैसिड एम्फ़िपॉड्स यानी समुद्री पिस्सू हो सकते हैं जो मृत जीवों को खाते हैं.
उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि सैम ने ग़लती से भोजन कर रहे कीड़ों के एक समूह पर पांव रख दिया हो. पर आम तौर पर वे पिरान्हा मछलियों की तरह हर वक़्त हमले की फ़िराक में नहीं रहते.’
विशेषज्ञों ने कहा है कि ऐसी घटनाएं बहुत कम देखने में आती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)