Advertisement
कस्टम चेकिंग के दौरान कैन में मिले सांप….जानिए फिर क्या हुआ?
पिछले दिनों अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में कस्टम एजेंटों ने पोटैटो केन से तीन जिंदा किंग कोबरा सांप बरामद किये गये. इनको वहां तस्करी कर लाया गया था. यूएस अटॉर्नी ऑफिस की ओर जारी एक बयान के मुताबिक, चेकिंग के दौरन 2-2 फुट लंबे 3 कोबरा के अलावा तीन चीनी कछुए भी बरामद हुए. बाद […]
पिछले दिनों अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में कस्टम एजेंटों ने पोटैटो केन से तीन जिंदा किंग कोबरा सांप बरामद किये गये. इनको वहां तस्करी कर लाया गया था. यूएस अटॉर्नी ऑफिस की ओर जारी एक बयान के मुताबिक, चेकिंग के दौरन 2-2 फुट लंबे 3 कोबरा के अलावा तीन चीनी कछुए भी बरामद हुए.
बाद में जब सर्च वारंट लेकर कस्टम अधिकारियों ने रोड्रिगो फ्रेन्कों नाम के उस व्यक्ति की घर की तलाशी ली, तो उसके घर में एक टैंक से मगरमच्छ, घड़ियाल तथा कई किस्म के कछुए बरामद हुए. गौरतलब है कि इन सभी जीवों को संरक्षित घोषित किया गया है. इस मामले में दोषी पाये जाने पर उन्हें 20 साल की कैद की सजा हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement