अपना घर बनाने का सपना जितना सुहाना होता है, इसे पूरा करना उतना ही मुश्किल. मगर जल्द ही यह काम बेहद आसान होनेवाला है. घर और इमारतें बनाने की कला में माहिर चुनिंदा वास्तुकारों की टीम एक ऐसे 3डी प्रिंटर की कल्पना को साकार करने में जुटी है, जो प्रिंट के जरिये लोगों के सपनों के घर को फटाफट तैयार कर देगा.
अपना घर बनाने की कल्पना करते ही सबसे पहले आपका ध्यान ईंट, गारे, सीमेंट और राज मिस्त्री-मजदूरों की ओर जाता है. मगर जल्द ही वह दौर आनेवाला है, जब आपको घर बनाने के लिए इसके बारे में सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस आप कंप्यूटर के स्क्रीन पर अपने घर का नक्शा डालेंगे और आपका ड्रीम होम आपके सामने बन कर तैयार हो जायेगा. हालांकि, अभी ऐसा घर महज एक सपना है. मगर जल्दी ही दुनिया के चुनिंदा वास्तुकारों की टीम इस सपने को हकीकत में बदलनेवाली है.
एक चमत्कार होगा ऐसा प्रिंटर
घर और इमारतें बनाने की कला में माहिर ये खास कलाकार दुनिया का पहला 3डी प्रिंट निकालने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं. इस कोशिश में दुनियाभर की कई फर्मे लगी हुई हैं. इन्हीं फर्मो में से एक है, एम्सटर्डम का ‘डस’ आर्किटेक्ट. इस फर्म की एम्सटर्डम में एक घर को प्रिंट करने की योजना है. घर का प्रिंट निकालनेवाला इस हैरतअंगेज पिंट्रर का नाम होगा ‘केमर मेकर’, जिसका मतलब है कमरा तैयार करनेवाला. यदि घर प्रिंट करनेवाले इस 3डी प्रिंटर की कल्पना हकीकत में तब्दील हो गयी, तो यह प्रिंटर अपने आप में एक चमत्कार होगा.
छह मीटर लंबा होगा प्रिंटर
बाहर से चमकीली धातु जैसा दिखनेवाला शिपिंग कंटेनर के हिस्सों से बना यह प्रिंटर छह मीटर लंबा होगा. यह अद्भुत उपकरण 3डी प्रिंट के लिए प्लास्टिक और वुड फाइबर की विभिन्न किस्मों का इस्तेमाल करेगा. मशीन कंप्यूटर द्वारा बनाये गये होम प्लान के आधार पर यह 3डी प्रिंटर सबसे पहले बिल्डिंग की बाहरी दीवारों को खड़ा करेगा. इसके बाद छत की बारी आयेगी. तब सबके अपने-अपने कमरे और उसके भीतर की जरूरी चीजें. अंत में घर में रखे गये फर्नीचरों का नंबर आयेगा. घर के विभिन्न हिस्से अलग-अलग ही तैयार किया जायेगा और सभी हिस्सों के तैयार होने के बाद स्टील के तारों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें एक साथ टांक दिया जायेगा. निर्माण सामग्री की पतली परतों की मदद से घर के कई हिस्सों को प्रिंट किया जायेगा. यह भारी भरकम मशीन बड़े-बड़े कमरों को एक प्रिंट सेशन में आकार दे सकने में सक्षम होगी.