पिछले दिनों वियतनाम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि उनकी सरकार उन सोशल मीडिया यूजर्स पर जुर्माना लगायेगी, जो किसी व्यक्ति विशेष या किसी संस्था के लिए अपशब्द का प्रयोग करेंगे.
सिंहुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन ने एक फरमान जारी किया, जिसमें बताया गया है कि कोई भी इंटरनेट यूजर यदि गलत सूचना उपलब्ध कराता है या किसी संस्था की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाता है या किसी व्यक्ति के सम्मान और गरिमा को कम करनेवाली बातें करता है, तो उसे 30-50 मिलियन वियतनामी डोंग का जुर्माना देना होगा. यह जुर्माना उन लोगों को देना होगा, जो किसी व्यक्ति या संस्था की गुप्त बातें बिना उनकी इजाजत के लीक करेंगे या अश्लील बातें करेंगे या किसी मानव की हत्या या किसी दुर्घटना की जानकारी को विस्तार से देंगे या अंधविश्वास या जानकारी का प्रसार करेंगे, जो कि वियतनाम के रीति-रिवाजों और परंपराओं के लिए अनुचित माना जाता है.
इस कड़े कदम के अलावा फर्जी अकाउंट बनानेवालों पर भी गाज गिरेगी. वियतनाम के नये फरमान के मुताबिक, यदि कोई यूजर दूसरे यूजर की निजी जानकारी या उसकी तसवीर का उपयोग अपना अकाउंट बनाने के लिए करता है, तो उसे भी 10-20 मिलियन वियतनामी डोंग का फाइन देना होगा.