14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को दिल्ली से चलाने नहीं देंगे : मरांडी

चान्हो: कांग्रेस व भाजपा झारखंड का भला नहीं कर सकती है. इन लोगों ने हमेशा दिल्ली मे बैठ कर सत्ता के माध्यम से राज्य को लूटने व खोखला करने का काम किया है़ इसलिए अब हमें संकल्प लेना है और झारखंड को दिल्ली से संचालित नहीं होने देना है़ उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी […]

चान्हो: कांग्रेस व भाजपा झारखंड का भला नहीं कर सकती है. इन लोगों ने हमेशा दिल्ली मे बैठ कर सत्ता के माध्यम से राज्य को लूटने व खोखला करने का काम किया है़ इसलिए अब हमें संकल्प लेना है और झारखंड को दिल्ली से संचालित नहीं होने देना है़ उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कही़ वे शनिवार को चान्हो में झाविमो के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थ़े.

उन्होंने लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र भगत को जिताने का आह्वान किया. श्री मरांडी ने कहा कि झामुमो, राजद व आजसू पार्टी तो कांग्रेस व भाजपा की ही पिछलग्गु पार्टियां हैं. इन्हे जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नही है़ सिर्फ झाविमो ही राज्य के विकास व अमन चैन तथा स्वाभिमान की रक्षा के लिए दिल्ली मे जनता की आवाज बन सकती है़.

झाविमो प्रत्याशी वीरेंद्र भगत ने लोगों से अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील की . उन्होंने कहा कि चुनाव जीत कर वे क्षेत्र ेक हताश व निराश लोगों के हक की लड़ाई दिल्ली तक पहुंचायेंगे. सभा मे पार्टी के महासचिव प्रवीण सिंह, शकुंतला जायसवाल, आश्रिता कुजूर, पुण्रेदू सिंह, बरसा गाड़ी, भवानी सिंह, गोपाल उरांव, सुनील उरांव, इबरार आलम मुफ्ती अब्दुल्लाह कासमी बबलु तिवारी व अन्य ने विचार रखे. अध्यक्षता प्रख्ांड अध्यक्ष शशि साहू ने व संचालन शहिद जफर ने किया़ इससे पहले सम्मेलन में झामुमो के चान्हो प्रखंड अध्यक्ष अयूब अंसारी ने अपने तीन दर्जन सर्मथकों के साथ झाविमो की सदस्यता ग्रहण की़

उनका स्वागत बाबूलाल मरांडी ने किया़ श्री मरांडी हेलीकॉप्टर से पूर्व निर्धारित समय के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर एक घंटे विलंब से पहुंचे थे. कार्यक्रम स्थल पर हेलीकॉप्टर को देखने के लिए भी काफी भीड़ लगी हुई थी़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें