Mars Perseverance Rover Landing Video: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA) के पर्सेविरेंस रोवर (Perseverance Rover) ने मंगल ग्रह (Mangal Grah) की कुछ फुटेज का एक वीडियो शेयर किया है. इनमें लैंडिंग के दौरान एक हाई-रिजॉल्यूशन वाली रंगीन सेल्फी भी शामिल है. नासा का पर्सेविरेंस रोवर 18 फरवरी को मंगल की सतह पर उतरा था. यह रंगीन सेल्फी कई कैमरों द्वारा खींची गई वीडियो का हिस्सा है.