21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के कोरोना मरीज का गांव सील, 15912 लोग भेजे गये होम क्वारेंटाइन में

रांची : हजारीबाग के विष्णुगढ़ में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद जिला प्रशासन और मेडिकल की टीम जांच में जुट गयी है. संक्रमित व्यक्ति के गांव करगालो को सील कर दिया गया है. साथ ही गांव के सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. दमकल की गाड़ी भेज […]

रांची : हजारीबाग के विष्णुगढ़ में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद जिला प्रशासन और मेडिकल की टीम जांच में जुट गयी है. संक्रमित व्यक्ति के गांव करगालो को सील कर दिया गया है. साथ ही गांव के सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. दमकल की गाड़ी भेज कर पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. विष्णुगढ़ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक 2200 लोगों का स्क्रीनिंग हो चुकी है, जिनमें आठ लोग संदिग्ध पाये गये हैं. इन सभी को हजारीबाग में बने आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का इलाज हजारीबाग में ही किया जायेगा. पूरे हजारीबाग जिले में 17,652 लोगों की कोरोना वायरस की जांच के लिए स्क्रीनिंग हुई है. इनमें से 15912 लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है.

क्वारेंटाइन सेंटर से 42 लोगों को स्थिति गंभीर होने पर आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. हजारीबाग के संक्रमित व्यक्ति के साथ ही यहां पहुंचे ललपनिया के 42 वर्षीय दूसरे व्यक्ति को भी चिह्नित कर लिया गया है. वह हजारीबाग के संक्रमित व्यक्ति का रिश्तेदार है और उसके साथ ही आसनसोल में काम करता था. गोमिया प्रखंड के ललपनिया से सटे सड़क टोला गांव का रहनेवाला यह व्यक्ति अपने घर पहुंचने के बाद यह तीन दिन लगातार घूम-घूम कर सब्जी बेचता रहा. प्रशासन के निर्देश पर पुलिस इस व्यक्ति के घर पहुंची और उसे उसके घर में ही क्वारेंटाइन कर दिया गया. घर में रहनेवाले तीन लोगों को गोमिया में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें