13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में, सड़क से नदी तक कोलकाता पुलिस के 1500 जवान और अधिकारी तैनात

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि सुरक्षा पर निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त कंट्रोल रूम बनाया गया है. शुक्रवार को वह खुद कंट्रोल रूम से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता के दौरे पर रहेंगे. उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के लिए महानगर की सड़कों पर कोलकाता पुलिस की ओर से 1,500 पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. दो अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) और 14 डिप्टी कमिश्नर (डीसी) रैंक के अधिकारी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं.

पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त कंट्रोल रूम बना

लालबाजार में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि सुरक्षा पर निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त कंट्रोल रूम बनाया गया है. शुक्रवार को वह खुद कंट्रोल रूम से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे. इसके अलावा स्ट्रैंड रोड से लेकर हावड़ा ब्रिज और नौसेना मुख्यालय आइएनएस तक हर चौराहे पर इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी मुस्तैद रहेंगे.

इन सड़कों पर यातायात रहेगी बाधित

सुबह 10 बजे से लेकर अगले दो घंटे तक आरसीटीसी हेलीपैड ग्राउंड, फरलॉन्ग गेट, खिदिरपुर रोड, जेंसन एंड निकोल्सन आइलैंड, रेडरोड, आरआर एवेन्यू, एआइआर, ऑकलैंड रोड, स्ट्रैंड रोड, हावड़ा ब्रिज पर ट्रैफिक सेवाएं बाधित रहेंगी. इसके अलावा हावड़ा ब्रिज से लेकर स्ट्रैंड रोड, कमिश्नरेट रोड, क्लाइड रो, नेपियर रोड एवं नेवी हाउस तक शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे तक ट्रैफिक सेवाएं ठप रहेंगी. इसके अलावा दोपहर 12.30 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक नेपियर रोड, क्लाइड रो, सेंट जॉर्जेस गेट रोड, हेस्टिंग्स क्रॉसिंग, घोड़ापास, 11 फॉरलांग गेट से लेकर आरसीटीसी रोड तक ट्रेफिक सेवाएं बाधित रहेंगी.

Also Read: एसपीजी के कब्जे में हावड़ा स्टेशन का न्यू कॉम्प्लेक्स, तीन प्लेटफॉर्म के चारों ओर बैरिकेडिंग की गयी
इन वैकल्पिक मार्गों का कर सकते हैं इस्तेमाल

शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर आम जनता सेकेंड हुगली ब्रिज, जिसे विद्यासागर सेतु के नाम से भी जाना जाता है के अलावा जवाहर लाल नेहरू रोड, सेंट्रल एवेन्यू, बेंटिक स्ट्रीट, रवींद्र सरणी, एजेसी बोस रोड व एपीसी रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन रास्तों पर यातायात सेवा सामान्य रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है.

आरसीटीसी ग्राउंड के बाहर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे डीसी साइबर

लालबाजार से जुड़े सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से आरसीटीसी हेलीपैड ग्राउंड में आयेंगे. उसके बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी डीसी (साइबर क्राइम) अतुल वी संभालेंगे. वहां तैनात पुलिसकर्मी आइपीएस अतुल वी के नेतृत्व में सुरक्षा करेंगे.

नेवी हाउस के निकट डीसी-एसएसडी संभालेंगे सुरक्षा

लालबाजार के उच्चाधिकारियों के मुताबिक हावड़ा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला आइएनएस नेवी हाउस पहुंचेगा. वहां के आसपास की सड़कों की सुरक्षा की जिम्मेदारी डीसी (एसएसडी) सूर्य प्रताप यादव पर होगी. उनके नेतृत्व में असिस्टेंट कमिश्नर और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे.

Also Read: PM Modi in Bengal: पीएम मोदी बंगाल में, दो घंटे के लिए हावड़ा ब्रिज पर आवागमन बंद
डीसी पोर्ट के नेतृत्व में हुगली नदी में भी गश्ती पुलिस

कोलकाता पुलिस के सूत्रों की मानें तो शुक्रवार सुबह से ही हुगली नदी में रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम डीसी पोर्ट जफर अजमल किदवई की निगरानी में गश्त लगायेगी. हर टीम में चार पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. विद्यासागर सेतु से लेकर हावड़ा ब्रिज होते हुए शोभाबाजार घाट तक रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम पुलिस बोट से नदी में गश्त लगायेगी. सुबह आठ बजे से अपराह्न चार बजे तक रिवर ट्रैफिक पुलिस की विशेष टीम नदी में गश्त करेगी. लालबाजार के उच्चाधिकारियों के मुताबिक, समय व जरूरत के हिसाब से सुरक्षा में फेरबदल किया जा सकता है.

रिपोर्ट- विकास गुप्ता, कोलकाता

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel