11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indonesia Open 2023: सात्विक-चिराग की जोड़ी फाइनल में, भारत का गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का

भारत की स्टार सात्विक और चिराग की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंच गयी है. पहली बार कोई भारतीय जोड़ी इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची है. भारत का अब गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का हो गया है.

भारत की सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार बैडमिंटन जोड़ी ने शनिवार को जकार्ता में इंडोनेशियाई ओपन 2023 के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के एमएच कांग और एसजे सेओ की जोड़ी को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भारतीय जोड़ी के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि भारतीय जोड़ी ने पहली बार बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 1000 के फाइनल में प्रवेश किया है.

एक समय बराबर पर था स्कोर

यह प्रतियोगिता कुल 67 मिनट तक चली जिसमें एक रोमांचक तीसरा सेट भी शामिल था. एक समय स्कोर 16-16 से बराबरी पर था, जिसके बाद भारतीय शटलरों ने 20-16 की बढ़त बनाते हुए तीन मैच-पॉइंट के अवसर खोले. सात्विक और चिराग शेट्टी ने अपने कोरियाई विरोधियों को पहले भी दो मौकों पर हराया था और 17 जून को अपनी जीत के साथ वे हेड टू हेड मामले में 3-1 से आगे हैं.

Also Read: Indonesia Open 2023: एचएस प्रणय और चिराग-सात्विक की जोड़ी सेमीफाइनल में, किदांबी श्रीकांत हुए बाहर
सात्विक-चिराग ने दिखाया शानदार खेल

कुल मिलाकर भारतीय जोड़ी ने 59 अंक हासिल किये. पिछले दौर में सात्विक और चिराग ने इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को 41 मिनट में 21-13, 21-13 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया था. वर्तमान में BWF रैंकिंग में छठे स्थान पर, भारतीय जोड़ी ने अपने विरोधियों टी पोपोव और फ्रांस के सी पोपोव के बाहर होने के बाद इंडोनेशिया ओपन की शुरुआत वाकओवर के साथ की, जिसमें सात्विक और चिराग 21-12, 11-7 से आगे चल रहे थे.

फाइनल में इस जोड़ी से होगा मुकाबला

प्री-क्वार्टर फाइनल में चिराग और सात्विक ने एचडी झोउ और जेटी हे की चीनी जोड़ी को 21-17, 21-15 से हराया था. विश्व नंबर छह सात्विक और चिराग का सामना फाइनल में इंडोनेशिया के प्रमुद्या कुसुमवर्धना और येरेमिया एरिच योचे याकूब रामबिटान और दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया के आरोन चिया और वूई यिक सोह के बीच होने वाले मुकाबले में विजेता से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें