11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी की सड़क दुर्घटना में मौत, चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रहे थे शिलांग

विश्व दीनदयालन 83वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप (83rd Senior National and Inter-State Championships) में भाग लेने के लिए शिलांग जा रहे थे. वह अपने तीन साथियों के साथ कार से गुवाहाटी से शिलांग जा रहे थे.

तमिलनाडु के रहने वाले युवा भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्व दीनदयालन (Vishwa Deenadayalan) की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दीनदयालन 18 वर्ष के थे.

विश्व दीनदयालन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रहे थे शिलांग

विश्व दीनदयालन 83वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप (83rd Senior National and Inter-State Championships) में भाग लेने के लिए शिलांग जा रहे थे. वह अपने तीन साथियों के साथ कार से गुवाहाटी से शिलांग जा रहे थे.

Also Read: CSK vs GT, IPL 2022: मिलर की किलर पारी और राशिद खान के तूफान में उड़ा चेन्नई, गुजरात की धमाकेदारी जीत

ऐसे हुआ हादसा

जब विपरीत दिशा से आ रहा एक 12-पहिया ट्रेलर सड़क के डिवाइडर से होकर विश्व दीनदयालन की कार से टकराकर खाई में गिर गया. भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (Table Tennis Federation of India) की विज्ञप्ति के अनुसार, चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीनदयालन को नोंगपोह सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित किया.

Also Read: National Sports Day: Judo, Karate से घातक विद्या है Mix Martial Arts, जानें रांची में कौन दे रहा इसकी ट्रेनिंग

टेनिस खिलाड़ी के साथियों को हादसे में लगी चोट

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्व दीनदयालन के साथियों को हादसे में गंभीर चोट लगी है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. विश्व दीनदयालन के साथ उनके दोस्त संतोष कुमार, अविनाश प्रसन्नाजी श्रीनिवासन और किशोर कुमार साथ थे.

Also Read: IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने सीएसके के खिलाफ भिड़ंत से पहले शेयर की ‘मेन मैन’ एमएस धोनी के साथ तस्वीरें

विश्व दीनदयालन को 27 अप्रैल से डब्ल्यूटीटी युवा चैंपियनशिप में लेना था हिस्सा

दीनदयालन उदीयमान खिलाड़ी थे और उन्होंने रैंकिंग स्तर के कई खिताब जीते थे. उन्हें 27 अप्रैल से ऑस्ट्रिया के लिंज में डब्ल्यूटीटी युवा चैंपियनशिप (WTT Youth Championship) में भारत का प्रतिनिधित्व करना था.

Also Read: IPL 2022: दिल्ली की हार से नाराज हुए कोच रिकी पोंटिंग, कप्तान पंत समेत पूरी टीम की लगायी क्लास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें