11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के दनुआ घाटी में गैस लदे टैंकर में विस्फोट, 3 लोग जिंदा जले, दहशत में आस पास के लोग

हजारीबाग के दनुआ में गैस टैंकर पलटने से विस्फोट हो गया जिसमें तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गयी. इस घटना में 4 वाहनों की भी जलने की खबर है.

हजारीबाग : 25 दिसंबर की देर रात गैस टैंकर पलटने से हुए विस्फोट में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गयी. बिहार-झारखंड सीमा पर चौपारण प्रखंड स्थित दनुआ घाटी में यह भयंकर हादसा हुआ. मृतकों में चोरदाहा निवासी बबलू यादव (30), यूपी निवासी टैंकर चालक रियासत बाबू (32) और बरही के कुरहरा निवासी राजू यादव (29) शामिल हैं.

हादसे में आग की चपेट में आने से चार वाहन जल गये. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, रात होने के कारण राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया था. घटनास्थल की दोनों ओर 10 किमी तक सड़क सील कर दी गयी थी. झारखंड और बिहार से आने-जानेवाले वाहनों को रोक दिया गया.

टैंकर पलटने के बाद मची अफरा-तफरी :

जानकारी के अनुसार, हथिया बाबा मंदिर के ढलान के पास जोडरवा पुल में टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सड़क पर ढलान के साथ मोड़ होने से चालक संतुलन खो बैठा, जिससे गैस टैंकर पुल से टकराते हुए 15 फीट गड्ढे में गिर कर पलट गया. इससे आसपास के होटल, ढाबा संचालक और गांव के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. रविवार की सुबह तक गैस टैंकर की आग नहीं बुझ पायी थी. टैंकर की दो परत की गैस जल चुकी है और एक परत की गैस बाकी थी.

हादसे के बाद चोरदाहा में बिजली गुल :

हादसे के बाद से चोरदाहा पंचायत में बिजली गुल हो गयी है. 24 घंटे से पंचायत के दनुआ, बनियाटांड़, सिलोदर, मूर्ति, आहरी, महानेटानद और नावाडीह गांव के लोग अंधेरे में हैं. हादसे में चौपारण से चोरदाहा, गया-बिहार जानेवाले 11 हजार वोल्ट के तार जलकर राख हो गये हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें