33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chess Olympiad: PM नरेंद्र मोदी ने की मशाल रिले की शुरुआज, ग्रैंडमास्टर के साथ खेला शतरंज, दी शुभकामनाएं

अगले महीनें से भारत में शुरू होने वाले शतरंज ओलंपियाड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशाल रिले की शुरुआत की. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भारत से ही शतरंज पूरी दुनिया तक पहुंचा. एक बार फिर भारत को अगुवाई को मौका मिल रहा है. यह गर्व के क्षण हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में आयोजित होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के मशाल रिले का उद्घाटन किया. दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी ने मशाल लॉन्च किया और इसे आगे ले जाने के लिए ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के हाथों में थमाया. विश्वनाथन आनंद मशाल को लेकर दौड़ते हुए मंच से नीचे उतरे और उसे आगे बढ़ाया. मौके पर कई ग्रैंडमास्टर मौजूद थे.

पीएम मोदी ने गैंडमास्टर के साथ खेला शतरंज

मशाल रिले की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी ने गैंडमास्टर के साथ शतरंज भी खेला. आम तौर पर शतरंज ओलंपियाड में मशाल रिले की परंपरा नहीं है. यह पहली बार हो रहा है तब शतरंज ओलंपियाड में मशाल रिले की शुरुआत की गयी है. मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज शतरंज ओलंपियाड के लिए पहली टॉर्च रिले भारत से शुरू हो रही है. इस साल पहली बार भारत शतरंज ओलंपियाड को होस्ट करने जा रहा है.

Also Read: Chess Olympiad: चेस ओलंपियाड में भारत ने रचा इतिहास, पहली बार जीता गोल्ड मेडल
मशाल देश में 75 शहरों में जायेगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें गर्व है कि एक खेल अपने जन्मस्थान से निकलकर पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहा है. अनेक देशों के लिए यह एक जोश बन गया है. भारत से सदियों पहले चतुरंग के रूप में इस स्पोर्ट्स की मशाल पूरी दुनिया में गयी थी. आज शतरंज की पहली ओलंपियाड मशाल भी भारत से निकल रही है. आज जब भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष का पर्व, अमृत महोत्सव मना रहा है, तो ये चेस ओलंपियाड मशाल भी देश के 75 शहरों में जायेगी.


हर बार भारत से ही शुरू होगी मशाल रिले

नरेंद्र मोदी ने कहा कि FIDE ने ये भी तय किया है कि प्रत्येक शतरंज ओलंपियाड के लिए मशाल रिले भारत से ही शुरू हुआ करेगी. ये सम्मान न केवल भारत का सम्मान है, बल्कि शतरंज की इस गौरवशाली विरासत का भी सम्मान है. मैं इसके लिए FIDE और इसके सभी सदस्यों का अभिनंदन करता हूं. मोदी ने आगे कहा कि विश्लेषणात्मक और समस्या के समाधान के लिए हमारे पूर्वजों ने चतुरंग या शतरंज जैसे खेलों का आविष्कार किया. भारत से होते हुए शतरंज,दुनिया के अनेक देशों तक पहुंचा और खूब लोकप्रिय हुआ.

Also Read: Viswanathan Anand: अभी रिटायरमेंट लेने के मूड में नहीं हैं विश्वनाथन आनंद, शतरंज खेलने को लेकर कही ये बात
स्कूलों में एजुकेशन टूल के रूप में हो रहा इस्तेमाल

पीएम मोदी ने कहा कि आज स्कूलों में चेस युवाओं के लिए, बच्चों के लिए एक एजुकेशन टूल के रूप में इस्तेमाल हो रहा है. चेसबोर्ड हमें जीवन का बड़ा संदेश देती है. सही सपोर्ट और सही माहौल दिया जाए तो कमजोर से कमजोर के लिए भी कोई लक्ष्य असंभव नहीं होता जैसे शतरंज के हर मोहरे की अपनी यूनिक ताकत होती है, उसकी यूनिक क्षमता होती है. अगर आपने एक मोहरे को लेकर सही चाल चल दी, उसकी ताकत का सही इस्तेमाल कर लिया तो वो सबसे शक्तिशाली बन जाता है.


भारत के स्पोर्ट्स पॉलिसी पर कही यह बात

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर मैं आज भारत की स्पोर्ट्स पॉलिसी की बात करूं तो खेल के क्षेत्र में TOPS यानी टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम और खेलो इंडिया जैसी योजनाएं इसी सोच के साथ काम कर रही हैं. और इसके नतीजे भी हम लगातार देख रहे हैं. शतरंज के खेल की एक और बड़ी खासियत होती है- दूरदृष्टि. शतरंज हमें बताता है कि शॉर्ट टर्म सक्सेस के बजाय दूर की सोच रखने वालों को ही असली कामयाबी मिलती है. हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. देश के युवाओं में साहस, समर्पण और सामर्थ्य की कमी नहीं है. पहले हमारे इन युवाओं को सही प्लेटफॉर्म के लिए इंतजार करना पड़ता था. आज ‘खेलो इंडिया’ अभियान के तहत देश इन प्रतिभाओं को खुद तलाश भी रहा है, तराश भी रहा है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें