14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV LIVE : ज्वाला गुट्टा एक्टर विष्णु से 22 अप्रैल को करेंगी शादी, RRR का धमाकेदार पोस्टर जारी

Bollywood, Indian TV Actress Latest update Breaking News : सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों वेकेशन पर हैं. हाल ही में सारा ने अपने भाई इब्राहिम के साथ मस्ती करते हुए तसवीरें पोस्ट की थी. अब एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी मां के एक्सप्रेशन देखने लायक है. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को किस तरह सुर्खियों में रहना है, उन्हें अच्छी तरह से पता हैं. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पिंक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है. वहीं, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कोरोना को मात दे दी और अब वो अपने घर पहुंच गए हैं.

लाइव अपडेट

आरआरआर का नया धमाकेदार पोस्टर जारी

निर्देशक एसएस राजामौली ने भी फिल्म आरआरआर का नया पोस्टर जारी किया हैं. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, 'आप सभी को उगादी की शुभकानाएं.' इस पोस्टर में राम चरण और जूनियर एनटीआर साथ में नजर आ रहे हैं. दोनों को भीड़ ने अपने हाथों पर उठा रखा है. बता दें कि इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं.

इस दिन ज्वाला गुट्टा एक्टर विष्णु से कर रहीं शादी

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) से सगाई की थी. जिसके बाद से ही फैंस जानने के लिए बेताब थे कि दोनों कब शादी कर रहे है. अब ताजा अपडेट के मुताबिक, दोनों 22 अप्रैल को शादी करने जा रहे है. ये एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें उनके दोस्त और करीबी ही शामिल होंगे.

राहुल और दिशा ने साथ में मनाया गुड़ी पड़वा

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के पहले रनरअप राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) ने साथ में गुड़ी पड़वा का त्यौहार मनाया. इस दौरान राहुल की मां ने दिशा को एक नथ और महाराष्ट्रियन नौवारी गिफ्ट की है. बता दें कि फैंस को राहुल और दिशा की शादी का बेसब्री से इंतजार है.

सोनू सूद ने बताया डोसा कैसे बनाया जाता है

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो डोसा बनाते दिख रहे हैं. साथ ही फैंस को एक्टर टिप्स दे रहे है कि कैसे कुरकुरा डोसा बनाना चाहिए. फैंस उनके वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है और उनके हिडेन टैलेंट की तारीफ कर रहे है. वीडियो देखकर फराह खान भी पीछे नहीं रही और उन्होंने कमेंट में लिखा, घर आजा फिर.'

इन समर आउटफिट्स में आप भी दिखेंगी सारा अली खान जैसी कूल, ट्राय करें ये 7 ट्रेंडी ड्रेसेस

अर्चना पूरन सिंह ने  बनाया ये खास वीडियो

अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने परिवार के साथ अमेरिका में वेकेशन मना रही हैं. इस दौरान उन्होंने एख वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो स्ट्रीट शॉपिंग करने के लिए निकलीं. इस दौरान उन्होंने वहां के रंग-बिरंगे कपड़ों को दिखाते हुए कहती है कि, 'हम होली खेलने के बाद अपने कपड़े फेंकते हैं लेकिन ये इसे यहां बेच रहे हैं. मजे की बात तो यह है कि लोग इसे खरीद भी रहे हैं.' बता दें कि अर्चना कपिल शर्मा शो में बतौर जज की भूमिका निभाती है.

अक्षय कुमार की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और वो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गए है. इसकी जानकारी उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर दी.

उर्वशी रौतेला पिंक ड्रेस में दिखीं काफी स्टनिंग

उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन एक्ट्रेस अपनी स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटोज पोस्ट करती है. अब उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा, जिसमें वो पिंक आउटफिट में जबरदस्त लग रही है. वी़डियो में वो एयरपोर्ट पर नजर आ रही है. उनका ये खूबसूरत लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

कौन हैं करिश्मा कपूर की हमशक्ल हिना, PHOTOS देख चौंक जाएंगे आप

सारा अली खान का ये वीडियो वायरल

सारा अली खान इन दिनों कश्मीर में छुटिट्यां मना रही हैं. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है, 'नमस्ते दर्शकों, जैसा कि आप देख सकते हैं बाहर बर्फ पड़ रही है किंतु हमारी माता श्री हमारे साथ गंडोला पर चढ़ रही हैं. जैसा कि आप देख सकते हैं वो थोड़ी डर रही है किंतु वो constant प्रयत्न कर रही है.' एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें