17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 सिलेंडर फटने से कोलकाता के बागबाजार इलाके में लगी भीषण आग, मां सारदा मठ भी चपेट में आया

Bengal News, Kolkata News, कोलकाता : उत्तर कोलकाता के बागबाजार इलाके में बुधवार शाम को एक बस्ती में भयावह आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. आग वुमेन कॉलेज के पास स्थित बस्ती में शाम 7 बजे के करीब लगी थी. खबर पाकर चितपुर फायर स्टेशन से 8 दमकल की इंजनों को वहां भेजकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की गयी. एक के बाद एक कुल 5 सिलेंडरों के फटने से आग ने फयावह रूप ले लिया, जिसके बाद और 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को वहां भेजकर कुल 28 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गयी.

Bengal News, Kolkata News, कोलकाता : उत्तर कोलकाता के बागबाजार इलाके में बुधवार शाम को एक बस्ती में भयावह आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. आग वुमेन कॉलेज के पास स्थित बस्ती में शाम 7 बजे के करीब लगी थी. खबर पाकर चितपुर फायर स्टेशन से 8 दमकल की इंजनों को वहां भेजकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की गयी. एक के बाद एक कुल 5 सिलेंडरों के फटने से आग ने फयावह रूप ले लिया, जिसके बाद और 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को वहां भेजकर कुल 28 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गयी.

लोगों ने बताया कि 7 सात बजे के करीब एक बस्ती में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लगी थी. बस्ती में सभी घर बांस एवं बेत से बने होने के कारण कुछ ही समय के अंदर आग ने भयावह रूप ले लिया और आसपास की अन्य झोपड़ियों में भी फैल गयी.

लोगों का आरोप था कि आग लगने की खबर दमकल विभाग को देने के करीब आधे घंटे बाद दमकल की इंजन वहां पहुंची, जिसके कारण आग ने और विकराल रूप लिया. इसके कारण जब श्यामपुकुर, चितपुर और बड़तला थाने की पुलिस वहां पहुंची, तो पुलिस की 5 गाड़ियों के साथ अन्य प्राइवेट वाहनों में तोड़फोड़ कर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया.

Also Read: केडी सिंह की गिरफ्तारी से भड़की तृणमूल ने भाजपा और मुकुल रॉय पर साधा निशाना

इधर, जहां आग लगी थी उस बस्ती से सटे होने के कारण बागबाजार स्थित गौड़ीय मठ में स्थित मां सारदा का भवन भी आग की चपेट में आ गया. आग की लपटें इस मठ के कार्यालय को चपेट में लेने से कम्प्यूटर कक्ष बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ. मठ के अंदर किताब रखने के कमरा भी इसकी चपेट में आ गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें