14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनील शेट्टी की इस फिल्म की रीमेक में काम करना चाहते हैं अहान, स्टारकिड ने खुद किया खुलासा

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को फिल्म तड़प से सफल शुरुआत करने के बाद बहुत प्यार और प्रशंसा मिली है. फिल्म में उन्हें तारा सुतारिया के साथ रोमांस करते देखा गया था.

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को फिल्म तड़प से सफल शुरुआत करने के बाद बहुत प्यार और प्रशंसा मिली है. फिल्म में उन्हें तारा सुतारिया के साथ रोमांस करते देखा गया था. हाल ही में, अहान ने खुलासा किया है कि वो अपने पापा की किस फिल्म की रीमेक वो करना चाहेंगे.

धड़कन की रीमेक करना चाहेंगे अहान शेट्टी

अहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने प्रशंसकों के लिए ‘आस्क मी एनिथिंग’ के दौरान इस बात का खुलासा किया. कई सवालों के बीच उनसे एक यूजर ने पूछा कि वह अपने पिता की किस फिल्म का रीमेक पर काम करना पसंद करेंगे. उन्होंने फिल्म धड़कन का एक पोस्टर साझा करके जवाब दिया वो इस फिल्म की रीमेक में काम करना पसंद करेंगे. बता दें कि इस फिल्म में उनके पिता सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने अभिनय किया था.

कल्ट क्लासिक फिल्म है धड़कन

धड़कन फिल्म, जो 2000 में रिलीज़ हुई थी, बेहद लोकप्रिय थी और पिछले कुछ वर्षों में एक कल्ट क्लासिक बन गई. धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित, धड़कन वुथरिंग हाइट्स उपन्यास पर आधारित थी. नदीम-श्रवण द्वारा फिल्म के संगीत के साथ-साथ संवादों को भी काफी हद तक सराहा गया. इस फिल्म ने सुनील को उनका पहला और एकमात्र फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिया गया था.

प्रशंसकों ने पूछे ऐसे सवाल

अहान ने प्रशंसकों द्वारा उनसे पूछे गए अन्य प्रश्नों में उनका जन्मदिन, उनका पसंदीदा अभिनेता, पसंदीदा संगीत और क्या वह अंतर्मुखी हैं या बहिर्मुखी हैं. उन्होंने क्रिस हेम्सवर्थ को अपना पसंदीदा अभिनेता और शॉन मेंडेस के ‘इट विल बी ओके’ को अपना पसंदीदा गीत बताया. उन्होंने यह भी कहा कि वह अंतर्मुखी हैं. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट करेंगे. वाकई रोमांचित.’ उन्होंने रोहित शेट्टी को उन निर्देशकों में से एक बताया जिनके साथ वो काम करना चाहते हैं.

Also Read: कंगना रनौत OTT डेब्यू के लिए तैयार, बिग बॉस जैसा रियेलिटी शो करेंगी होस्ट, पढ़ें डिटेल
‘आरएक्स 100’ की हिंदी रीमेक है ‘तड़प’

तेलुगू ब्लॉकबस्टर ‘आरएक्स 100’ की हिंदी रीमेक ‘तड़प’ का निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया था. फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी बताती है जो प्यार में निराश हो जाता है जो छोड़े जाने के बाद उसके अंदर बदले की भावना आती है. तड़प के कलाकारों में सौरभ शुक्ला, कुमुद मिश्रा और सुमित गुलाटी भी प्रमुख रोल में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें