iPhone 17 Pro Cosmic Orange का रंग बदलकर क्या सच में गुलाबी हो रहा है?
Apple के नए Cosmic Orange iPhone 17 Pro में कुछ यूजर्स को रंग बदलने की समस्या दिख रही है. जानिए क्या है इसके पीछे की वजह और कितना गंभीर है यह मामला
iPhone 17 Pro Cosmic Orange Color Fading To Pink: Apple के नये रंग में आयी गड़बड़ी? Apple ने iPhone 17 Pro को नये और आकर्षक Cosmic Orange रंग में लॉन्च किया था. लेकिन अब कुछ यूजर्स का कहना है कि उनका फोन धीरे-धीरे गुलाबी रंग में बदल रहा है. यह मामला Reddit पर सामने आया, जहां एक यूजर ने अपने Cosmic Orange iPhone की तस्वीरें साझा कीं.
क्या दिखा तस्वीरों में? (iPhone 17 Pro Cosmic Orange Color Fading)
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि फोन के मेटल किनारे गुलाबी हो गए हैं, जबकि पीछे का ग्लास पैनल अभी भी नारंगी है. खास बात यह है कि कैमरा बंप जैसे गहराई वाले हिस्सों में अभी भी थोड़ा नारंगी रंग बचा है.
क्या यह असली समस्या है?
कुछ लोग इसे Photoshop या पेंट से की गई चाल भी मान रहे हैं. लेकिन Reddit यूजर का दावा है कि तस्वीरें असली हैं. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं हुई है, जिससे लगता है कि यह एक सीमित मामला हो सकता है.
क्या हो सकती है वजह: ऑक्सीडाइजेशन या मैन्युफैक्चरिंग में मिस्टेक?
अगर यह रंग बदलना असली है, तो इसका कारण ऑक्सीडाइजेशन हो सकता है. यानी मेटल पर हवा या अन्य तत्वों का असर. Apple का anodizing प्रोसेस आमतौर पर बहुत सटीक होता है, लेकिन कभी-कभी दुर्लभ मामलों में गड़बड़ी हो सकती है.
Phone 17 Pro Cosmic Orange Color Fading: अब आगे क्या?
Cosmic Orange iPhone 17 Pro का रंग बदलना एक अनोखी और सीमित समस्या लग रही है. अगर आपके पास ऐसा फोन है, तो ध्यान दें कि क्या आपके डिवाइस में भी ऐसा बदलाव हो रहा है. अभी तक यह समस्या बहुत कम लोगों को हुई है. अगर आने वाले हफ्तों में और मामले सामने आते हैं, तो Apple को जांच करनी पड़ सकती है.
iPhone 17 Pro Max का भगवा रंग भारतीय और अमेरिकी यूजर्स को भाया, 3 दिन में हुआ Out of Stock
हर 4 में से 1 ग्राहक EMI पर खरीद रहा iPhone, जानिए और क्या कहती है रिपोर्ट
iPhone 17 सीरीज भारत में ₹82,900 से शुरू: क्या USA, दुबई या सिंगापुर से खरीदना सस्ता पड़ेगा?
