WhatsApp में Two-step verification आखिर काम कैसे करता है? जानें इसे ऑन और ऑफ करने का आसान तरीका

WhatsApp हम सभी यूज करते हैं लेकिन इसके Two-step verification फीचर के बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है. यह फीचर आपके अकाउंट में एक एक्स्ट्रा सेफ्टी लेयर जोड़ता है, जहां नए डिवाइस पर लॉग-इन करते समय छह अंकों का PIN डालना जरूरी होता है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

By Ankit Anand | December 4, 2025 6:21 PM

अपने WhatsApp अकाउंट को सेफ रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसमें आपकी निजी चैट्स, फाइनेंसियल डिटेल्स और जरूरी कॉन्टैक्ट जुड़े होते हैं. अकाउंट को सेफ रखने के लिए WhatsApp में दो-स्टेप वेरिफिकेशन का फीचर मिलता है. यह एक एक्स्ट्रा सेफ्टी लेयर जोड़ देता है, जिसमें किसी नए डिवाइस पर नंबर लॉगिन करने पर 6-अंकों का PIN डालना पड़ता है. आप ऐप की सेटिंग्स में जाकर इसे कभी भी ऑन, ऑफ या बदल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे इस  फीचर को आप ऑन, ऑफ और बदल सकते हैं.

Android और iPhone पर Two-step verification कैसे ऑन करें?

स्टेप 1: WhatsApp खोलें और Settings में जाएं.

स्टेप 2: Account > Two-step verification > Turn on (या Set up PIN) पर टैप करें.

स्टेप 3: अपनी पसंद का छह अंकों वाला PIN डालें और उसे कंफर्म करें.

स्टेप 4: अपनी ईमेल ID डालें जिसे आप यूज करते हैं, या चाहें तो Skip पर भी टैप कर सकते हैं. ईमेल डालना बेहतर होता है. अगर आप PIN भूल गए तो उसी ईमेल से PIN रीसेट किया जा सकता है.

स्टेप 5: Next पर टैप करें, ईमेल एड्रेस कंफर्म करें और फिर Save या Done दबाएं.

स्टेप 6: आपकी ईमेल पर एक छह अंकों का वेरिफिकेशन कोड आएगा. इसे WhatsApp में फील करें.

स्टेप 7: Verify पर टैप करें और सेटअप पूरा हो जाएगा.

Two-step verification कैसे बंद करें?

स्टेप 1: WhatsApp की Settings खोलें.

स्टेप 2: Account > Two-step verification > Turn off पर टैप करें.

स्टेप 2: फिर दोबारा Turn off दबाकर कंफर्म करें.

अपना Two-step verification PIN कैसे बदलें?

स्टेप 1: WhatsApp की Settings पर जाएं.

स्टेप 2: Account > Two-step verification > Change PIN पर टैप करें.

स्टेप 3: अपना नया 6-digit PIN डालें और कंफर्म करें.

Note: अगर आपने ईमेल नहीं जोड़ी है और PIN भूल जाते हैं, तो PIN रीसेट करने से पहले आपको 7 दिन इंतजार करना पड़ेगा.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आया Instagram वाला फीचर, इस तरह दोस्तों को तुरंत दे पाएंगे अपडेट, जानें कैसे करें यूज