Fridge Buying Guide: अगर आप भी आने वाले गर्मियों के लिए बढ़िया फ्रिज लेने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम आ सकती है. मार्केट में इतने सारे ऑप्शन और साइज के बीच सही फ्रिज चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए एक आसान 5 पॉइंट्स वाला गाइड लेकर आए हैं, जिसे ध्यान में रखकर आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही फ्रिज चुन सकते हैं.
सही कैपेसिटी और साइज का ध्यान रखें
फ्रिज का कैपेसिटी और साइज चुनते समय सबसे पहले आप ये देखें कि आपका परिवार कितना बड़ा है. यही तय करेगा कि आप फ्रिज में कितना खाना रखेंगे. अगर आपके घर में 2-5 लोग हैं तो 263 से 364 लीटर वाला फ्रिज काफी होता है. फ्रिज की कैपेसिटी लीटर में मापी जाती है. एक आसान तरीका ये है कि हर नए परिवार सदस्य के लिए आप लगभग 50 लीटर और जोड़ सकते हैं.
कीमत सबसे पहले डिसाइड कर लें
कोई भी नया सामान खरीदते समय कीमत सबसे अहम फैक्टर होती है. इसलिए अपनी बजट और फाइनेंस ऑप्शन को अच्छे से सोच-समझकर ही फाइनल करें. पहले ये अंदाजा लगा लें कि आपकी जरूरत के हिसाब से आप कितना खर्च करना चाहते हैं.
एनर्जी की बचत पर ध्यान दें
जब आप नई फ्रिज लेने जाएं, तो हमेशा एनर्जी सेविंग (energy saving) लेबल देखें. फ्रिज के सामने Energy Star लेबल आपको दिख जाएगा. ये लेबल आपको बताता है कि फ्रिज की एनर्जी एफिशिएंसी कितनी है. साथ ही, यह दिखाता है स्टोरेज कैपेसिटी और सालाना बिजली खपत कितनी होगी. आसान शब्दों में, ये लेबल आपको बताता है कि फ्रिज कितनी स्मार्ट तरीके से बिजली बचाएगी.
कन्वर्टिबल फ्रिज चुनें
कन्वर्टिबल फ्रिज एक बढ़िया ऑप्शन है क्योंकि ये आपकी जरूरत के हिसाब से फ्लेक्सिबिलिटी और मल्टीपर्पज फंक्शन देता है. फ्रिज और फ्रीजर को आप अपनी जरूरत के हिसाब से बदल सकते हैं. इस कन्वर्टिबल फीचर की वजह से आपको स्टोरेज की जगह भी बढ़ जाती है और फ्रिज इस्तेमाल करने में काफी आसान हो जाता है.
यह भी पढ़ें: क्या आपको पता है फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करने का सही तरीका? जान लें वरना एक गलती करवा देगी हजारों का नुकसान
