Xiaomi Republic Day Sale: हर प्रोडक्ट पर ऑफर, 75% तक की बचत का मौका

Xiaomi Republic Day Sale में स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी और स्मार्ट वॉच पर 75% तक की बचत का मौका. पढ़िए पूरी खबर

Xiaomi Republic Day Sale: रिपब्लिक डे आते ही शाओमी ने अपने प्लैटफॉर्म पर ऐसी सेल लगा दी है कि हर टेक्नोलॉजी प्रेमी की नजर वहीं अटक जाए. स्मार्टफोन से लेकर टीवी, टैबलेट, वॉच और TWS तक, हर प्रोडक्ट पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी दावा कर रही है कि इस बार बचत का मौका 75% तक का है. मैंने जब सेल पेज देखा तो सच कहूं, दाम देखकर खुद को रोकना मुश्किल हो गया.

Redmi Note 15 5G पर धमाकेदार ऑफर

शाओमी ने हाल ही में Redmi Note 15 5Gलॉन्च किया था. इसकी असली कीमत 22,999 रुपये है, लेकिन सेल में बैंक ऑफर के साथ यह 3 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है. यानी नया फोन लेने का सही समय यही है.

Redmi Pad 2 Pro: पढ़ाई और एंटरटेनमेंट का साथी

टैबलेट चाहने वालों के लिए Redmi Pad 2 Pro भी सेल में शामिल है. इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है और बैंक ऑफर के साथ 2 हजार रुपये की बचत हो रही है. ऑनलाइन क्लासेस, मूवीज और गेमिंग, सब कुछ इस टैबलेट पर मजेदार लगेगा.

Xiaomi Republic Day Sale: स्मार्ट टीवी पर तगड़ी छूट

टीवी खरीदने का मन है तो Xiaomi SmartTV F 32 सिर्फ 10,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं 43 इंच 4K LED टीवी 23,999 रुपये में उपलब्ध है. EMI का ऑप्शन भी है, जिससे जेब पर बोझ कम होगा और घर में बड़ी स्क्रीन का मजा मिलेगा.

स्मार्टवॉच: स्टाइल और हेल्थ दोनों

Redmi Watch Move अब सिर्फ 1,999 रुपये में मिल रही है. वहीं Redmi Watch 5 Lite 3,499 रुपये में उपलब्ध है. दोनों ही वॉच प्रीमियम फील देती हैं और फिटनेस ट्रैकिंग के साथ स्टाइल भी बढ़ाती हैं.

TWS और पावर बैंक भी सस्ते

सिर्फ बड़े गैजेट्स ही नहीं, छोटे-छोटे जरूरी प्रोडक्ट्स पर भी ऑफर है. TWS ईयरबड्स और पावर बैंक बेहद कम दाम में मिल रहे हैं. यानी इस सेल में हर बजट और हर जरूरत का ध्यान रखा गया है.

यह भी पढ़ें: Flipkart-Amazon पर खत्म, यहां चालू है सेल, सस्ते में मिल रहे iPhones, MacBooks और iPads

यह भी पढ़ें: Redmi Note 15 Pro सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 200MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rajeev Kumar

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >