Republic Day 2026 पर कुछ अलग करना है? WhatsApp पर ऐसे बनाएं AI स्टिकर, मिनटों में तैयार होंगी कस्टम विश

इस रिपब्लिक डे आप WhatsApp पर Meta AI की मदद से अपने खुद के कस्टम AI स्टिकर्स बना सकते हैं. यह फीचर आपके लिखे हुए शब्दों को AI की मदद से स्टिकर में बदल देता है, वो भी बस कुछ ही टैप में. आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का पूरा तरीका.

रिपब्लिक डे भारत के जज्बे का जश्न है. अगर आप भी इस साल अपनों को इस दिन विश भेजने की सोच रहे हैं, तो WhatsApp के AI Stickers इसे और भी खास बना सकते हैं. आखिर कब तक वही पुराने फॉरवर्ड किए हुए मैसेज और इमेज भेजते रहेंगे? अब आप अपनी पसंद के कस्टम स्टिकर खुद बना सकते हैं, वो भी बिल्कुल अपने मूड, मैसेज और स्टाइल के हिसाब से.

चाहे आपको तिरंगे वाला कोई देशभक्ति स्टिकर चाहिए, कोई फनी कार्टून टाइप डिजाइन बनाना हो, या फिर बस एक सिंपल सा Happy Republic Day 2026 लिखकर भेजना हो, WhatsApp ये सब कुछ बस कुछ ही टैप में आपको कर के दे देता है. ये फीचर AI की मदद से आपके लिखे हुए शब्दों को स्टिकर में बदल देता है, जिससे आपकी चैट और ज्यादा फेस्टिव और दिल से भेजी हुई लगती है. 

Republic Day 2026 के लिए AI स्टिकर कैसे बनाएं?

  • अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें और ये पक्का कर लें कि आप लॉग-इन हैं.
  • अब उस चैट को ओपन करें, जहां आप Republic Day 2026 का स्टिकर भेजना चाहते हैं.
  • मैसेज बॉक्स के नीचे दिख रहे emoji आइकन पर टैप करें.
  • इसके बाद square वाले आइकन पर टैप करके Stickers सेक्शन में चले जाएं.
  • यहां आपको Create या plus (+) का ऑप्शन दिखेगा. कुछ WhatsApp वर्जन में यही ऑप्शन AI Stickers के नाम से आता है.
  • अब एक छोटा-सा मैसेज लिखें कि आप कैसा स्टिकर बनवाना चाहते हैं. जैसे– ‘Indian flag के साथ Republic Day 2026 स्टिकर’, ‘तिरंगे रंग में Happy Republic Day 2026 लिखा हुआ स्टिकर’ या फिर ‘कार्टून स्टाइल में Republic Day सेलिब्रेशन स्टिकर’.
  • इतना करते ही WhatsApp आपके लिखे टेक्स्ट के हिसाब से कुछ AI-generated स्टिकर बना देगा.
  • आप उन्हें स्क्रॉल करके देखें, जो पसंद आए उस पर टैप करें और सीधे भेज दें.

चाहें तो इन AI से बने स्टिकर्स को बाद के लिए सेव भी कर सकते हैं. WhatsApp आपको इन्हें दोबारा भेजने, देखने या एडिट करने का ऑप्शन भी देता है.

क्योंकि ये स्टिकर AI बनाता है, हो सकता है कुछ डिजाइन परफेक्ट न हों. अगर कोई स्टिकर आपको गलत या ठीक न लगे, तो आप उसे ऐप के अंदर से ही रिपोर्ट भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ग्रुप में नए मेंबर को जुड़ते ही दिखेगी पुरानी चैट, अब ‘क्या चल रहा था?’ पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ankit Anand

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >