28,000 रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy S24 FE, साल के आखिरी सेल में Flipkart दे रहा जबरदस्त ऑफर
Flipkart Buy Buy Sale 2025 में Samsung Galaxy S24 FE के बेस वेरिएंट की कीमत 28 हजार रुपये तक कम हो गई है. जानें कीमत, बैंक ऑफर, एक्सचेंज डील और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल्स में.
Samsung Galaxy S24 FE Discount: अगर आप सस्ते में फ्लैगशिप मॉडल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं,तो फिर आपकी ये प्लानिंग अब कामयाब हो सकती है. क्योंकि, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर आज से Flipkart Buy Buy Sale 2025 की शुरुआत हो चुकी है और सेल में कई सारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त छूट मिल रही है. इस सेल में Samsung Galaxy S24 FE पर भी गजब का ऑफर मिल रहा है, जिससे इस फोन की कीमत लॉन्च प्राइस से 28 हजार रुपये सस्ती हो गई है. ऐसे में अगर आप भी इस प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो फिर मौका हाथ से जाने न दें. क्योंकि, ये साल की आखिरी सेल है.
Samsung Galaxy S24 FE पर क्या मिल रहे ऑफर्स?
फ्लिपकार्ट बाय बाय सेल में Samsung Galaxy S24 FE के बेस वेरिएंट 8GB+128GB पर 47% तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इस फोन की कीमत 59,999 रुपये से कम होकर सीधे 31,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा, अगर आप Flipkart SBI और Flipkart Axis कार्ड यूजर हैं, तो आपको 1,600 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. इस डिस्काउंट के साथ आप इस मॉडल को 30,399 रुपये में खरीद सकेंगे.
मिल रहा EMI ऑफर?
अगर आप इस मॉडल को EMI पर खरीदना चाहते हैं, तो भी आप खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट इस मॉडल पर 6 महीने का EMI ऑप्शन दे रहा है. ऐसे में आप ICICI, AXIS, SBI, Kotak और Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5,334 रुपये के हर महीने के EMI पर इस मॉडल को खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy S24 FE में क्या मिलेंगे फीचर्स?
- डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले
- प्रोसेसर: Exynos 2400e प्रोसेसर
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15
- कैमरा: OIS सपोर्ट के साथ 50MP+8MP+12MP रियर कैमरा और 10MP फ्रंट कैमरा
- बैटरी: 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh बैटरी
- कनेक्टिविटी: ड्यूल सिम 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, USB Type-C
- ड्यूरेबिलिटी: एल्युमिनियम फ्रेम, Corning Gorilla Victus, IP68 रेटिंग
क्या डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर मिलेगा?
हां, Samsung Galaxy S24 FE पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिससे आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर और भी कम कीमत पर इस मॉडल को खरीद सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर फोन के ब्रांड और कंडीशन पर डिपेंड करटी है. ऐसे में एक्सचेंज वैल्यू अच्छे से चेक कर लें.
Disclaimer: ऊपर दी गई डिस्काउंट की जानकारी फ्लिपकार्ट में दी गई जानकारी पर बेस्ड है. ऐसे में स्मार्टफोन खरीदने से पहले उस पर मिल रहे बैंक या किसी तरह के डिस्काउंट को अच्छे से चेक कर लें. क्योंकि, स्मार्टफोन की कीमत में बदलाव हो सकता है. जिसकी जिम्मेदारी प्रभात खबर नहीं लेता.
यह भी पढ़ें: Flipkart Buy Buy Sale 2025: शुरू हो गया साल का आखिरी सेल, iPhone से लेकर Smart TV पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर
यह भी पढ़ें: 15000 रुपये की रेंज में आते हैं 7000mAh बैटरी वाले ये स्मार्टफोन्स, बार-बार चार्जिंग से मिलेगा छुटकारा
