सिर्फ 1 रुपये में नंबर एक्टिव रखिए, सेकेंडरी सिम वालों के लिए बेस्ट

Vodafone Idea Rs 1 Pack Details: वोडाफोन-आइडिया Vi का ₹1 रिचार्ज पैक सिर्फ ₹1 में कॉलिंग और ओटीपी के लिए नंबर एक्टिव रखने का सबसे सस्ता विकल्प है

By Rajeev Kumar | December 5, 2025 5:30 AM

Vodafone Idea Rs 1 Pack Details: टेलीकॉम कंपनियां जहां महंगे अनलिमिटेड प्लान और ओटीटी बंडल्स पर जोर दे रही हैं, वहीं Vodafone Idea (Vi) ने ग्राहकों के लिए एक ऐसा विकल्प बचाकर रखा है जो जेब पर बिल्कुल हल्का है. कंपनी का ₹1 रिचार्ज पैक उन यूजर्स के लिए किसी राहत से कम नहीं जो सिर्फ बेसिक कॉलिंग या ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं.

क्या मिलता है ₹1 पैक में

इस पैक में 75 पैसे का टॉकटाइम और एक लोकल ऑन-नेट नाइट कॉलिंग मिनट शामिल है. इसकी वैधता सिर्फ एक दिन की होती है. इसमें न तो डेटा मिलता है और न ही एसएमएस की सुविधा. यानी इसे केवल मिनिमल आउटगोइंग कॉल सपोर्ट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

किनके लिए है फायदेमंद

यह पैक उन लोगों के लिए खास है जो बहुत कम कॉल करते हैं या सिर्फ इनकमिंग कॉल और ओटीपी के लिए नंबर चालू रखना चाहते हैं. सेकेंडरी सिम रखने वाले ग्राहक, बुजुर्ग यूजर्स या बेसिक फोन इस्तेमाल करने वाले लोग इसे आसानी से अपना सकते हैं. इमरजेंसी में एक मिनट की नाइट कॉलिंग भी काम आ सकती है.

क्यों जारी रखा Vi ने

बाजार में जहां कंपनियां हाई-वैल्यू सब्सक्रिप्शन पर ध्यान दे रही हैं, वहीं Vi ने इस पैक को जारी रखा है ताकि लो-इनकम और लो-यूजेज ग्राहकों को नेटवर्क से बाहर जाने से रोका जा सके. यह रणनीतिक कदम कंपनी को उन यूजर्स तक बनाये रखता है जो सिर्फ सबसे सस्ता विकल्प चाहते हैं.

अभी भी उपलब्ध

कंपनी ने इसे बंद करने का कोई संकेत नहीं दिया है. यह कई टेलीकॉम सर्किल्स में अब भी मौजूद है और उन लोगों के लिए सबसे किफायती विकल्प है जो सिर्फ नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं. ध्यान रहे, पैक में किसी भी वक्त बदलाव संभव है. ऐसे में कोई भी रिचार्ज पैक चुनने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर कंफर्म कर लें.

Vi का 180 दिनों वाला जबरदस्त प्लान, डेली डेटा के साथ मिल रहा 30GB EXTRA

Vi का 56 दिनों वाला जबरदस्त प्लान, हर दिन मिल रहा 12 घंटे अनलिमिटेड डेटा और फ्री Amazon Prime का मजा