GPS बंद होने के बाद भी Google को कैसे पता चलता है आपकी लोकेशन? जानें किन-किन तरीकों से करता है ट्रैक
अगर आपको भी लगता GPS बंद करने से आपकी लोकेशन पूरी तरह छुप जाती है तो ऐसा नहीं है. GPS बंद होने के बाद भी Google आपकी जगह का अंदाजा लगा सकता है. आइए आपको बताते हैं किन तरीकों से गूगल आपके लोकेशन को ट्रैक करता है और इससे आप कैसे बच सकते हैं.
Google: आज हम ईमेल, मैप्स, क्लाउड स्टोरेज, स्मार्ट होम डिवाइस, वेब सर्च और यहं तक कि अब एआई टूल्स, लगभग हर चीज के लिए गूगल पर ही डिपेंड रहते हैं. क्योंकि गूगल कई तरह के गैजेट्स जैसे फोन, टीवी, स्पीकर और लैपटॉप में पहले से जुड़ा होता है. ये डिवाइस हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट रहते हैं और अपनी थोड़ी-बहुत जानकारी शेयर करते रहते हैं. इन्हीं जानकारियों में से एक होती है आपकी लोकेशन. अगर आप अपनी प्राइवेसी के लिए फोन का GPS बंद भी कर दें, तब भी गूगल किसी न किसी तरीके से आपका लोकेशन अनुमान लगा लेता है. आइए आपको बताते हैं आखिर ये कैसे होता है.
GPS बंद करने से कई ऐप्स ठीक से नहीं चलते, लेकिन आपको बता दें कि इससे आपकी लोकेशन पूरी तरह छिपती भी नहीं है. आपका फोन आसपास मौजूद अलग-अलग नेटवर्क्स से जुड़ता रहता है और हर बार Google को आपकी लोकेशन का थोड़ा-बहुत अंदाजा मिल ही जाता है.
किन-किन तरीकों से Google को पता चलती है आपकी लोकेशन?
WiFi और Bluetooth
Google को सबसे बड़ा सुराग वाई-फाई और ब्लूटूथ से मिलता है. भले ही आप इनका यूज ना भी कर रहे हों, आपका फोन आसपास मौजूद वाई-फाई राउटर और ब्लूटूथ बीकन को पहचान लेता है. गूगल के पास इन सबका एक बड़ा डेटाबेस होता है, जिससे वो यह अंदाज लगा लेता है कि आप किस जगह के आसपास हैं.
मोबाइल टावर
एक और तरीका मोबाइल टावर का होता है. आपका फोन नेटवर्क चालू रखने के लिए लगातार नजदीकी टावरों को सिग्नल भेजता रहता है. इन सिग्नलों के आने-जाने में लगने वाले समय को मापकर गूगल अंदाजा लगा लेता है कि आप हर टावर से कितनी दूरी पर हैं, और इस तरह आपके लोकेशन को काफी हद तक सही-सही पकड़ लेता है.
IP एड्रेस
आपका IP एड्रेस भी इसमें बड़ी भूमिका निभाता है. इंटरनेट से जुड़ी हर डिवाइस को एक IP एड्रेस मिलता है. यह आमतौर पर आपके शहर या आसपास के इलाके की जानकारी देता है. यह हमेशा बिल्कुल सटीक नहीं होता, लेकिन जब इसे बाकी संकेतों के साथ मिलाया जाता है तो लोकेशन का अंदाजा ज्यादा सही मिल जाता है.
Google को लोकेशन ट्रैक करने से कैसे रोकें?
सबसे पहले अपने Google अकाउंट में जाकर Location History बंद कर दें. इससे Google आपके घूमने-फिरने की लोकेशन को समय के साथ सेव नहीं कर पाएगा. एंड्रॉयड फोन पर आप Google Location Accuracy भी बंद कर सकते हैं. इससे Google वाई-फाई, ब्लूटूथ और फोन के सेंसर की मदद से आपकी सही लोकेशन पता नहीं लगा पाएगा, खासकर जब GPS ऑफ हो.
इसके अलावा, अपने फोन में मौजूद ऐप्स की लोकेशन परमिशन जरूर चेक करें. मौसम, सोशल मीडिया या फिटनेस वाले कई ऐप्स बिना ध्यान दिए आपकी लोकेशन इस्तेमाल कर रहे होते हैं. इनकी परमिशन को ‘Only while using the app’ पर सेट कर दें या जरूरत न हो तो पूरी तरह बंद कर दें.
यह भी पढ़ें: IPL से लेकर AI तक : गूगल ने खोला 2025 का सर्च रिपोर्ट
