आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं? बताएगा संचार साथी ऐप

Sanchar Saathi App SIM Card Check: संचार साथी ऐप से पहचान चोरी पर लगाम, देखें आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं और तुरंत ब्लॉक करें

By Rajeev Kumar | December 4, 2025 6:23 PM

Sanchar Saathi App SIM Card Check: मोबाइल कनेक्शन के नाम पर हो रही पहचान चोरी और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग ने संचार साथी ऐप को जनता के हाथों में एक ताकतवर हथियार बना दिया है. यह ऐप आपके नाम पर जारी हर सिम कार्ड की पूरी जानकारी दिखाता है और संदिग्ध नंबर को तुरंत ब्लॉक करने का विकल्प देता है.

पहचान की सुरक्षा अब आपके हाथों

आधार या अन्य दस्तावेजों के दुरुपयोग से अक्सर अपराधी फर्जी सिम निकाल लेते हैं. संचार साथी ऐप इस खतरे को खत्म करने का आसान तरीका है. बस अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें, ओटीपी डालें और तुरंत देख लें कि कितने कनेक्शन आपके नाम पर चल रहे हैं.

संदिग्ध नंबर पर तुरंत कार्रवाई

अगर सूची में कोई ऐसा नंबर दिखे जिसे आपने कभी खरीदा ही नहीं, तो नॉट माई नंबर पर क्लिक करते ही वह कनेक्शन बंद हो जाएगा. दूरसंचार विभाग और टेलीकॉम कंपनियां तुरंत कार्रवाई कर उसे ब्लॉक कर देती हैं.

चोरी हुए मोबाइल भी होंगे बेकार

सिर्फ सिम ही नहीं, ऐप में सीईआईआर फीचर भी है जो खोए या चोरी हुए मोबाइल को उसके आईएमईआई नंबर से ब्लॉक कर देता है. इससे फोन किसी भी नेटवर्क पर काम नहीं करेगा और अपराधियों के लिए वह बेकार हो जाएगा.

धोखाधड़ी कॉल्स की रिपोर्टिंग

चक्षु फीचर के जरिए यूजर संदिग्ध कॉल या मैसेज की रिपोर्ट कर सकते हैं. इससे वित्तीय धोखाधड़ी और फर्जी पहचान वाले मामलों पर लगाम लगाने में मदद मिल रही है.

विवाद और लोकप्रियता

हाल ही में सरकार ने नये स्मार्टफोन में इसे अनिवार्य करने का आदेश दिया था, लेकिन गोपनीयता को लेकर उठे विरोध के बाद दिसंबर 2025 में यह फैसला वापस ले लिया गया. इसके बावजूद ऐप ने लोकप्रियता हासिल की है और अब तक दो करोड़ से ज्यादा डाउनलोड दर्ज कर चुका है.

राजनीति के बीच संचार साथी ऐप की सुनामी! 1 दिन में 10 गुना डाउनलोड

Sanchar Saathi App पर सरकार ने बदला फैसला, मोबाइल में प्री-इंस्टॉल नहीं होगा ऐप

Sanchar Saathi ऐप पर Apple की दो टूक, कहा- iPhone यूजर्स की प्राइवेसी से समझौता नहीं

Sanchar Saathi App पर हंगामा क्यों है बरपा? जानिए हर वो जरूरी बात, जो जानना चाहते हैं आप

Sanchar Saathi: आपका फोन असली है या नकली? संचार साथी पर IMEI नंबर डालते ही चल जाएगा पता, जानें तरीका

Sanchar Saathi App: आपके फोन में कौन-कौन सी परमिशन मांगता है संचार साथी? देखें पूरी लिस्ट

आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं? बताएगा संचार साथी ऐप 2