23.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में क्यों बढ़ रही है सेकंड हैंड स्मार्टफोन्स की डिमांड? खास है वजह

Pre-Owned Smartphone: 4G और 5G स्मार्टफोन्स के बीच बड़े कीमत अंतर के चलते कई यूजर्स नये फोन्स की तुलना में अधिक किफायती दाम पर सेकेंड-हैंड मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन खरीदना पसंद कर रहे हैं.

Pre-Owned Smartphone: भारत में उपभोक्ता तेजी से सेकंड-हैंड स्मार्टफोन्स की ओर रुख कर रहे हैं. IDC (International Data Corporation) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में लगभग 2 करोड़ इस्तेमाल किये गए स्मार्टफोन्स खरीदे और बेचे गए हैं, जो सालाना 9.6% की वृद्धि दर्शाता है. यह वृद्धि नये स्मार्टफोन शिपमेंट ग्रोथ से अधिक है, जिसमें करीब 15.4 करोड़ नई यूनिट्स शिप की जाएंगी. IDC के मुताबिक, 5G स्मार्टफोन्स की बढ़ती मांग और आईफोन जैसे प्रीमियम डिवाइसेज को किफायती दामों पर खरीदने की चाहत सेकंड-हैंड स्मार्टफोन बाजार के विस्तार का प्रमुख कारण बताया है.

क्यों बढ़ रही सेकंड हैंड स्मार्टफोन्स की डिमांड?

देश में बढ़ती 5G की लोकप्रियता एक महत्वपूर्ण कारण बन रही है. फिलहाल, भारत में केवल एक-तिहाई स्मार्टफोन यूजर्स के पास 5G की सुविधा है. 4G और 5G स्मार्टफोन्स के बीच बड़े कीमत अंतर के चलते कई यूजर्स नये फोन्स की तुलना में अधिक किफायती दाम पर सेकंड-हैंड मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन खरीदना पसंद कर रहे हैं, ताकि वे कम लागत में 5G का अनुभव कर सकें.

भारत में iPhone को एक प्रतिष्ठित ब्रांड माना जाता है, लेकिन इसकी महंगी कीमत के कारण कई लोग इसे नया खरीदने में सक्षम नहीं होते. ऐसे में सेकंड-हैंड बाजार उनके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन गया है. IDC के Quarterly Used Device Tracker के अनुसार, सेकंड-हैंड स्मार्टफोन बाजार में iPhone का दबदबा है, जिसमें इसकी हिस्सेदारी 25% तक पहुंच गई है. iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 जैसे मॉडल की मांग सबसे ज्यादा है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि लोग प्रीमियम ब्रांड को किफायती दाम पर खरीदने के लिए सेकंड-हैंड बाजार की ओर रुख कर रहे हैं.

IDC की रिपोर्ट के अनुसार, भारत पुरानी स्मार्टफोन बिक्री के मामले में ग्लोबली स्तर पर तीसरे स्थान पर है, जबकि चीन और अमेरिका इस सूची में उससे आगे हैं. दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत और अमेरिका में iPhone की मांग अधिक देखी गई है. वर्तमान समय में, iPhone सबसे लोकप्रिय रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन बना हुआ है.

2586 रुपये में Samsung S25 को घर मंगाने का मौका, यहां समझें पूरी स्कीम

2 हजार रुपये सस्ते हुए Vivo के ये 2 फोन, अभी चेक करें नयी रेट लिस्ट

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
Senior Journalist, tech enthusiast, having over 10 years of rich experience in print and digital journalism with a good eye for writing across various domains.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel