अब फ्री में बनाएं AI इमेज: सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ ChatGPT का Sora टूल

ChatGPT Sora Free: OpenAI ने अपना शक्तिशाली Sora AI इमेज जेनरेटर सभी ChatGPT यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है. अब बिना सब्सक्रिप्शन के सिर्फ टेक्स्ट लिखकर रियलिस्टिक फोटो बनाए जा सकते हैं.

By Rajeev Kumar | May 8, 2025 8:18 PM
an image

ChatGPT Sora Free: OpenAI ने अपने लोकप्रिय और पावरफुल Sora AI इमेज जनरेटर को अब सभी ChatGPT यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री कर दिया है. अब बिना किसी सब्सक्रिप्शन के भी यूजर्स केवल टेक्स्ट डालकर फोटो-रियलिस्टिक इमेज बना सकते हैं.

Sora अब तक सिर्फ प्रो और प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध था, लेकिन अब इसे फ्री यूजर्स के लिए भी ओपन कर दिया गया है. हालांकि, वीडियो जनरेशन की सुविधा अभी भी केवल प्रो और प्लस यूजर्स को ही मिलेगी.

यह भी पढ़ें: OpenAI बनाना चाहती है दुनिया के लिए एक ‘ब्रेन’, CEO सैम ऑल्टमैन ने कह दी बड़ी बात

यह भी पढ़ें: ChatGPT पर अब लल्लो-चप्पो बंद, OpenAI ने वापस लिया अपडेट

क्या कर सकते हैं Sora AI से?

Sora की मदद से यूजर्स केवल एक साधारण टेक्स्ट कमांड से बेहद रियलिस्टिक और स्टाइलिश इमेज तैयार कर सकते हैं. यह टूल कई प्रीसेट्स, फिल्टर्स और स्टाइल्स के साथ आता है, जो फोटो को सोशल मीडिया के लिहाज से और भी आकर्षक बनाता है.

मिलती है सोशल मीडिया जैसी इंटरफेस

OpenAI ने इस टूल को एक सोशल मीडिया-स्टाइल इंटरफेस के साथ पेश किया है, जहां यूजर्स अपनी क्रिएट की गई इमेज शेयर कर सकते हैं, दूसरों की क्रिएशन ब्राउज कर सकते हैं और पसंदीदा इमेज सेव कर सकते हैं.

वीडियो फीचर अभी भी प्रो में

भले ही इमेज जनरेशन अब सभी के लिए फ्री हो गई है, लेकिन जो लोग Sora की मदद से वीडियो बनाना चाहते हैं, उन्हें अभी भी ChatGPT का Plus या Pro प्लान लेना होगा.

यह भी पढ़ें: ChatGPT Aadhaar Card: चैटजीपीटी बना रहा आधार कार्ड, कहां जाकर रुकेगा यह राक्षस?

यह भी पढ़ें: ChatGPT 4.1 हुआ लॉन्च : अब देगा स्मार्ट जवाब, समझेगा लंबा कंटेंट और करेगा मल्टीटास्किंग

यह भी पढ़ें: MS धोनी पर शानदार लेख लिखकर ChatGPT ने 10 साल के बच्चे की करा दी मौज, मामला इंट्रेस्टिंग है

यह भी पढ़ें: ChatGPT की मदद से बंदे ने कम कराया ऑटो का किराया, AI को रिक्शावाले से कन्नड़ में करनी पड़ी चिक-चिक, बेंगलुरु का है मामला

यह भी पढ़ें: 17 डॉक्टर हुए फेल, ChatGPT ने सुलझाया 4 साल के बच्चे की बीमारी का रहस्य

यह भी पढ़ें: ChatGPT से “Please” और “Thank You” बोलना कितना महंगा पड़ता है OpenAI को?

यह भी पढ़ें: AI वाली लड़की ने उड़ाए होश! डेटिंग ऐप पर 2 घंटे में 2700+ लड़कों ने किया प्यार का इजहार

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version