लंदन : ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित गायिका अडेले का मानना है कि अगले 25 वर्षों में वाईफाई लोगों की जान लेने जा रहा है. फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, जिस तरह से आज जीवन पर प्रौद्योगिकी भारी पड़ रही है उससे ‘‘हेलो” की गायिका को नफरत है और उनका मानना है कि अगले 25 वर्षों में वायरलेस इंटरनेट और उपकरण दुनिया का सफाया कर देंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों का झुकाव किसी पल का आनंद लेने के बजाय, दिखाने के लिए एक तसवीर पर ज्यादा होता है. यह अजीब है. करीब 10 वर्ष पहले जब मैं बाहर जाती थी तब किसी के पास उसका फोन नहीं होता था. मैं लोगों के बीच मंच पर जाती थी. अब मैं 18,000 फोन के बीच मंच पर जाती हूं.
किसी का भी ध्यान दुनिया की तरफ नहीं है और लोग हमेशा अपने फोन पर ही लगे रहते हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘वाईफाई हमें मारने जा रहा है. यह हमारे आसपास पूरी तरह से छा चुका हैं. आज मैं यह कह रही हूं और आप खुद अगले 25 बरस में इसे देखेंगे ”