सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप्प में इंस्टैंट आर्टिकल का सपोर्ट दिया है. यानी अब इंस्टैंट आर्टिकल वाले कंटेंट्स को मैसेंजर के अलग विंडो में पढ़ा जा सकेगा. इसके पहले तक मैसेंजर में किसी न्यूज आर्टिकल का लिंक ओपन करने पर एक ब्राउजर खुलता था, लेकिन अब मैसेंजर में ही आप आर्टिकल पढ़ सकेंगे. यह फीचर सिर्फ उन पब्लिशर्स के न्यूज के लिए लागू होगा, जिनके कंटेंट इंस्टैंट आर्टिकल के तहत पब्लिश किये जाते हैं.
फिलहाल यह नया अपडेट सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स को ही मिलेगा, लेकिन आनेवाले दिनों में आइओएस के लिए भी अपडेट आयेगा. दरअसल, फेसबुक ने न्यूज पब्लिशर्स के साथ मिल कर इसे शुरू किया था. इस फीचर के तहत किसी भी न्यूज आर्टिकल को स्मार्टफोन पर बिना इंटरनेट ब्राउजर के पढ़ा जा सकता है. खासियत यह है कि ब्राउजर के मुकाबले इसका लोडिंग टाइम काफी कम है. यह अभी एंड्रॉयड के लिए भी उपलब्ध है.