Advertisement
आयी स्क्रैपबुक, पैरेंट्स टैग करेंगे बच्चे का फोटो
अब पैरेंट्स अपने बच्चे को आसानी से फेसबुक पर टैग कर सकते हैं, वो भी उसे बिना इससे जोड़े ही. बच्चे की उम्र 13 साल से कम है, तो कंपनी के नियमों के मुताबिक फेसबुक पर उनका यूजर अकाउंट नहीं बन सकता, लेकिन अब फेसबुक पैरेंट्स को ऑनलाइन स्क्रैपबुक शुरू करने की अनुमति दे रहा […]
अब पैरेंट्स अपने बच्चे को आसानी से फेसबुक पर टैग कर सकते हैं, वो भी उसे बिना इससे जोड़े ही. बच्चे की उम्र 13 साल से कम है, तो कंपनी के नियमों के मुताबिक फेसबुक पर उनका यूजर अकाउंट नहीं बन सकता, लेकिन अब फेसबुक पैरेंट्स को ऑनलाइन स्क्रैपबुक शुरू करने की अनुमति दे रहा है.
यह कैसे काम करता है
स्क्रैपबुक शुरू करने के लिए आपको अपने प्रोफाइल में जाना होगा. इसके बाद अबाउट पर क्लिक करें, फिर फैमिली एंड रिलेशिनशिप्स पर. वहां, आपको स्क्रैपबुक शुरू करने के लिए ऑप्शन मिलेगा. यहां स्टार्ट पर क्लिक करें. इस फीचर को फेसबुक पर डेवलप करने वाले डैन बराक ने कहा, ‘मैं फोटोग्राफी में रु चि रखता हूं.
मैं अपने बेटे के बहुत सारे फोटो क्लिक करता रहता हूं और उन्हें अपने मित्रों के साथ शेयर भी करता हूं. पिछले कुछ महीनों से मुङो यह महसूस हुआ कि फेसबुक पर मैंने मेरे बेटे के जितने भी फोटो शेयर किये हैं, वो विभिन्न फोटो एलबम में बिखरे पड़े हैं. मुङो लगा कि उन्हें बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने की जरूरत है. फिर मैंने अपनी पत्नी को बेटे के फोटो के साथ टैग करना शुरू किया जिससे उसके मित्र देख सकें.’
फेसबुक ने उन पैरेंट्स के बीच एक सर्वे करवाया जो अपने बच्चे का फोटो फेसबुक पर शेयर करते हैं. सर्वे में नतीजा मिला कि 65 फीसदी पैरेंट्स फोटो शेयर करते वक्त अपनी पत्नी को जरूर टैग करते हैं.
बराक ने बताया, ‘इसकी जानकारी मिलते ही हमने उन लोगों की मदद करने की शुरु आत की. अब उन्हें ऐसा करते समय बेहतर अनुभव मिलेगा.’ अब बच्चे का फोटो टैग करते ही फेसबुक इसे कस्टमाइज स्क्रैपबुक से जोड़ देता है. इसके जरिए दोनों माता-पिता इस फोटो को आसानी से शेयर कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement