35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Upcoming Laptops in India: भारत में जल्द लॉन्च होंगे ये धांसू लैपटॉप्स, जानें पूरी डीटेल

भारत में जल्द ही आपको कई नए लैपटॉप के मॉडल्स देखने को मिलेंगे. इन लैपटॉप्स की कीमत 30,000 से लेकर 55,000 रुपये के बीच हो सकती है. इन लैपटॉप्स में आपको स्टाइलिश डिजाइन के साथ बड़ी बैटरी भी देखने को मिल जाती है.

Upcoming Laptops in India: इंडियन मार्केट में आपको हर ब्रांड के अलग-अलग लैपटॉप्स देखने को मिल जाएंगे. आप अपने जरुरत के हिसाब से अपने लिए सही लैपटॉप चुन सकते हैं. चाहें आप स्टूडेंट हों या फिर बिजनेसमैन या फिर एक गेमर, आपके हर जरुरत के लिए लैपटॉप मौजूद है. अगर आप अपने लिए एक नया लैपटॉप लेने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको कुछ दिन रुकने की सलाह देंगे. भारतीय बाजार में जल्द कई ब्रांड्स अपने नए मॉडल्स लॉन्च करने वाले हैं. इस स्टोरी में हम आपको उन सभी के फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं.

Infinix INBook X1

Infinix INBook X1 इस लिस्ट में सबसे स्लिम और हल्का लैपटॉप है।कंपनी ने इस लैपटॉप में Intel Core प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है. इस लैपटॉप में एल्युमिनियम एलॉय मेटल बॉडी दी गयी है और यह 65W टाइप सी चार्जर के साथ आता है. बैटरी की बात करें तो इस लैपटॉप में infinix ने 50Wh की बैटरी का इस्तेमाल किया है. यह इस लैपटॉप को लम्बे समय तक बिना बिजली के चलने में मदद करता है. यह लैपटॉप मात्र 1.24 किलोग्राम का है और आप इसे बिना किसी परेशानी के एक जगह से दूसरे जगह ले जा सकते हैं यह लैपटॉप चार कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. इनमें, ग्रीन, रेड, ब्लू और ग्रे कलर शामिल है. इस लैपटॉप को आप 30000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

Asus X415JA-BV301W

Asus के लैपटॉप अपने परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं. कंपनी ने इसमें 14 इंच के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह लैपटॉप Windows 11 पर काम करता है. सिक्योरिटी के लिए इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इस लैपटॉप में Intel Core i3 प्रॉसेसर दिया गया है. स्टोरेज की बात करें तो, कंपनी ने अपने इस लैपटॉप में 8GB रैम और 1TB हार्ड डिस्क का इस्तेमाल किया है.Asus के इस लैपटॉप को आप 33,000 रुपये में खरीद सकते हैं.

Lenovo Slim 3

Lenovo के लैपटॉप लोगों को काफी पसंद आते हैं. ये अपने परफॉरमेंस और फीचर के लिए जाने जाते हैं. इस लैपटॉप में कंपनी ने 15.60 इंच क डिस्प्ले एक इस्तेमाल किया है. प्रोससर की बात करें तो इस लैपटॉप में आपको intel Core i3 प्रॉसेसर दिया गया है. स्टोरेज के लिहाज से देखा जाए तो इस लैपटॉप में कंपनी ने 8GB रैम और 1TB हार्ड डिस्क का इस्तेमाल किया है. इस लैपटॉप को आप सिंगल चार्ज में 7.5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इस लैपटॉप की अनुमानित कीमत 50,000 के करीब हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें