27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda ने लॉन्च की अपनी नयी CB300F, जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डीटेल्स

Honda ने भारत में अपनी CB300F मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को कंपनी ने Deluxe और Deluxe Pro वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. आप अगर चाहें तो इस बाइक को अब कंपनी के ऑफिशियल साइट से या फिर BigWing डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं.

Honda CB300F: होंडा की नयी CB300F भारत में लॉन्च कर दी गयी है. कंपनी की तरफ से आने वाली यह एक नेकेड स्ट्रीट बाइक है. Honda ने अपनी नयी CB300F को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इनमें Deluxe एडिशन और Deluxe Pro एडिशन शामिल है. लॉन्च के बाद हिओ कंपनी ने इस बाइक को बुकिंग के लिए अवेलेबल कर दिया है. आप अगर चाहें तो इस बाइक को Honda BigWings के शोरूम जाकर या फिर कंपनी के ऑफिशियल साइट से भी बुक कर सकते हैं. चलिए Honda की इस नयी बाइक से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Honda CB300F Engine

Honda की CB300F में कंपनी ने 293cc इंजन का इस्तेमाल किया है. यह एक 4 वॉल्व ऑइल कूल्ड इंजन है. Honda की यह बाइक 24.1bhp की मैक्स पावर और 25.6nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है. इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप एंड असिस्ट क्लच का भी सपोर्ट दिया है.

Also Read: Royal Enfield Hunter 350: क्या आपने देखी रॉयल एनफील्ड की हंटर 350? जानें कीमत और स्पेक्स से जुड़ी डीटेल्स
Honda CB300F Features

Honda CB300F के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको LED हेडलाइट्स, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), ड्यूल चैनल एबीएस, V शेप के अलॉय व्हील्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बेहतर रोड ग्रिप के लिए चौड़े रेडियल टायर्स और टेपर्ड हैंडलबार एक आकर्षक डिजाइन का फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट, कॉम्पैक्ट मफलर, गोल्डन अपसाइड डाउन फॉर्क, 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, 276mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क जैसे कई और जरुरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

Honda CB300F Price

Honda ने अपनी इस नयी बाइक को 2.26 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. अगर आप इसके टॉप मॉडल को लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए 2.29 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे. ये कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली है. भारत में इस बाइक का मुकाबला KTM 390 और BMW G310R से होने वाला है. कंपनी ने इस बाइक को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इनमें, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक और स्पोर्ट्स रेड शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें