23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली की तंग गलियों में नालियों की सफाई करेंगे रोबोट, केजरीवाल सरकार की ये है तैयारी

नयी दिल्ली : दिल्ली में संकरी नालियों की सफाई का काम रोबोट से कराने पर सरकार विचार कर रही है. इस सिलसिले में सामाजिक न्याय मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जुलाई के आखिर में केरल जाकर इंजीनियरों के एक समूह से बातचीत करेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने फरवरी में नालियां साफ करने की 200 […]

नयी दिल्ली : दिल्ली में संकरी नालियों की सफाई का काम रोबोट से कराने पर सरकार विचार कर रही है. इस सिलसिले में सामाजिक न्याय मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जुलाई के आखिर में केरल जाकर इंजीनियरों के एक समूह से बातचीत करेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने फरवरी में नालियां साफ करने की 200 मशीनें खरीदी थी, लेकिन वे अपने बड़े आकार के चलते तंग गलियों में जाकर सफाई नहीं कर पा रहीं.

गौतम ने कहा, ‘तंग इलाकों में, अब भी लोगों को हाथों से नालियां साफ कराने वाले बुलाने पड़ते हैं. कई बार वे बिना किसी सुरक्षा के यह काम करते हैं. हमारी सरकार हाथ से नाली साफ करने के काम को पूरी तरह खत्म करना चाहती है. अब, हम केरल की एक कंपनी द्वारा विकसित रोबोट का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं.’

मंत्री ने बताया कि वह जुलाई के अंत में केरल जायेंगे और वहां ‘जेनरोबोटिक्स’ कंपनी उन्हें रोबोट चलाकर दिखायेगी. हाथ से गंदगी साफ करने का चलन खत्म करने के लिए अभियान चला रहे दिल्ली के संगठन ‘सफाई कर्मचारी आंदोलन’ का कहना है कि नालियों की सफाई करते हुए बीते दशक में करीब 1,850 लोगों की जान जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें