सहरसा : सहरसा-मानसी रेलखंड पर रविवार को सोनवर्षा कचहरी रेलवे स्टेशन के पास ब्रेक वाइडिंग होने से द बर्निंग ट्रेन बनने से समस्तीपुर-सहरसा 63350 मेमू सवारी गाड़ी बाल-बाल बच गयी. अचानक मेमू ट्रेन के पिछले कोच के रेल चक्का के ऊपर से धुआं निकलते देख यात्री ट्रेन से उतरकर दूसरे कोच में बैठ गये. वहीं कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन के गार्ड, चालक व स्टेशन मास्टर को देने की कोशिश की.