37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में मेयर-डिप्टी मेयर सीट के आरक्षण की पूरी लिस्ट देखें, महिला के हाथों में होगी 9 नगर निगम की कमान

बिहार में मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव की घोषणा किसी भी समय हो सकती है. गुरुवार को दोनों पदों पर आरक्षण की पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी गयी. 19 में 9 नगर निगमों की कमान महिलाओं के हाथ में होगी.

Bihar News: राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को सभी नगर निगमों के महापौर और उप महापौर के पदों की आरक्षण की सूची जारी कर दी है. महापौर आरक्षण अधिसूचना के मुताबिक पटना नगर निगम में 2017 की तरह महिला अनारक्षित कोटि का आरक्षण बरकरार रखा गया है. 19 नगर निगमों में नौ जगहों पर महापौर पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

महापौर और उप महापौर का पद आरक्षित

लिस्ट के मुताबिक, अनुसूचित जाति के लिए गया नगर निगम और समस्तीपुर नगर निगम में महापौर और उप महापौर का पद आरक्षित किया गया है. अति पिछड़ा वर्ग के लिए महापौर के तीन पद आरक्षित किये गये हैं. इनमें बिहारशरीफ, भागलपुर और मुजफ्फरपुर के महापौर पद शामिल हैं.

डिप्टी मेयर पद पर आरक्षण

उप महापौर पद के लिए पटना नगर निगम, भागलपुर और मुजफ्फरपुर नगर निगम के पद आरक्षित किये गये हैं. बता दें कई क्षेत्रों में आरक्षण की स्थिति जानने के बाद उम्मीदवारी की तैयारी में जुटे दावेदारों में निराशा छाई है.

Undefined
बिहार में मेयर-डिप्टी मेयर सीट के आरक्षण की पूरी लिस्ट देखें, महिला के हाथों में होगी 9 नगर निगम की कमान 3
मेयर आरक्षण की जानकारी

निगम- आरक्षित- महिला/पुरुष

1. आरा- अनारक्षित- महिला

2. कटिहार- अनारक्षित- महिला

3. गया- एससी- कोई भी

4. छपरा- अनारक्षित- कोई भी

5. दरभंगा- अनारक्षित- महिला

6. पटना- अनारक्षित- महिला

7. पूर्णिया- अनारक्षित- कोई भी

8. बेगूसराय- अनारक्षित- महिला

9. बेतिया-अनारक्षित-महिला

10. बिहारशरीफ- अति पिछड़ा वर्ग- कोई भी

11. भागलपुर- अति पिछड़ा वर्ग- महिला

12. मुंगेर- अनारक्षित- कोई भी

13. मुजफ्फरपुर- अति पिछड़ा वर्ग- कोई भी

14. मधुबनी- अनारक्षित- कोई भी

15. मोतिहारी -अनारक्षित- कोई भी

16. समस्तीपुर-एससी-महिला

17. सहरसा-अनारक्षित-कोई भी

18. सासाराम-अनारक्षित-महिला

19. सीतामढ़ी- अनारक्षित-कोई भी

Undefined
बिहार में मेयर-डिप्टी मेयर सीट के आरक्षण की पूरी लिस्ट देखें, महिला के हाथों में होगी 9 नगर निगम की कमान 4
Also Read: बिहार निकाय चुनाव: भागलपुर में मेयर व डिप्टी मेयर दोनों सीट आरक्षित, अति पिछड़े के हाथों में होगी कमान बिहार के 19 नगर निगम, 81 नगर परिषद और 148 नगर पंचायतों में चुनाव

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बिहार के 19 नगर निगम, 81 नगर परिषद और 148 नगर पंचायतों के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव को लेकर वार्डों के आरक्षण का काम पेंडिंग था. जिलों से प्राप्त प्रस्तावों को राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति मिल गयी. नगर निकायों में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के आरक्षण का काम भी आयोग ने पूरा कर लिया. इसमें कुछ पेंच अटके हुए थे. जिसे सुलझा लिया गया. इसकी विधिवत घोषणा राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद जल्द ही कर सकते हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें