32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिल्ली के अस्पताल से शिबू सोरेन डिस्चार्ज, रांची लौटे सीएम हेमंत सोरेन, पढ़िए झारखंड की 15 अहम खबरें

रांची के गेतलसूद डैम (अनगड़ा) में मछलियों की मौत के बाद विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख के निर्देश के बाद सोमवार को जिला मत्स्य पदाधिकारी ने विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मछलियों की मौत पानी में ऑक्सीजन की कमी वजह से हुई है.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को दिल्ली से रांची लौट आये हैं. वह 13 सितंबर से ही दिल्ली में थे. उनके पिता शिबू सोरेन की तबीयत खराब थी. वह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे. वहीं 18 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की याचिका पर भी सुनवाई हुई. इसके बाद देर शाम सीएम रांची लौट आये. बताया गया कि शिबू सोरेन को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि वह अभी दिल्ली में ही हैं.

https://www.youtube.com/@PrabhatKhabartv/videos

पानी में ऑक्सीजन की कमी से गेतलसूद डैम में मछलियों की हुई मौत, जांच रिपोर्ट सौंपी

रांची के गेतलसूद डैम (अनगड़ा) में मछलियों की मौत के बाद विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख के निर्देश के बाद सोमवार को जिला मत्स्य पदाधिकारी ने विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि चार केज में करीब 6-7 हजार मछलियों की मौत हुई थी. मछलियों की मौत पानी में ऑक्सीजन की कमी वजह से हुई है, जबकि पानी में पीएच मान, नाइट्रेट और अन्य अवयव उचित मात्रा में पाए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि बारिश के मौसम में बदली छाए रहने की वजह से पानी में ऑक्सीजन कम हो जाता है. इसी वजह से यह घटना हुई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि समिति के सदस्यों को बीज और फीड उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके साथ ही ऐसी स्थिति में नियमाकुल ध्यान देने की बात कही गई है.

Also Read: झारखंड: कुड़मी समाज एक बार फिर आर-पार के मूड में, 20 सितंबर से करेगा रेल चक्का जाम, पढ़िए आंदोलन की पूरी कहानी

अमन श्रीवास्तव को नहीं मिली जमानत

रांची: गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की जमानत अर्जी पर एंटी टेररिस्ट स्क्वायड के स्पेशल कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अमन को बेल देने से इनकार करते हुए उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी. गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को एटीएस की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में न्यायिक हिरासत में रखा गया है. अमन श्रीवास्तव की ओर से अधिवक्ता अनिल कंठ और अधिवक्ता अश्विनी प्रिया ने बहस की. मामले में अमन श्रीवास्तव को उसके गैंग के दो सदस्यों के बयान के आधार पर आरोपी बनाया गया था. गैंग के दोनों सदस्यों को एटीएस ने व्यवसायियों से रंगदारी के रूप में वसूले गये लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद अमन श्रीवास्तव के खिलाफ कांड संख्या 10/2023 दर्ज किया गया है.

Also Read: झारखंड: शादी की खुशियां गम में बदलीं, गुमानी नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीन चचेरी बहनों की मौत

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वीसी का अतिरिक्त प्रभार कृषि विभाग के सचिव को, राजभवन सचिवालय से अधिसूचना जारी

रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के वीसी डॉ ओंकारनाथ सिंह का कार्यकाल आज सोमवार को पूरा हो रहा है. कृषि सचिव को इसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस बाबत राजभवन सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है.

Also Read: झारखंड: सड़क हादसे में पति, पत्नी व बेटी की मौत, बाल-बाल बचा मासूम, चंद मिनटों में उजड़ गयी अनुराग की दुनिया

चैंबर चुनाव को लेकर टीम किशोर के प्रत्याशियों ने की पदयात्रा

रांची: चैंबर चुनाव में मजबूती से खड़े टीम किशोर मंत्री के प्रत्याशियों ने सोमवार को शहीद चौक, जेजे रोड, नार्थ मार्केट रोड, वेस्ट मार्केट रोड, बकरी बाज़ार एवं इसके आसपास के इलाकों का दौरा कर व्यापारियों से मुलाकात की और चुनाव में अपनी टीम के पक्ष में मतदान के लिए आग्रह किया. किशोर मंत्री ने कहा कि व्यापारियों और व्यापार जगत का विकास हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है जिसके लिए टीम के सभी प्रत्याशियों के सहयोग से हरसंभव कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. पदयात्रा के दौरान किशोर मंत्री, आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, डॉ अभिषेक रामाधीन, रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, ज्योति कुमारी, विकास विजयवर्गीय, संजय अखौरी, साहित्य पवन, सुनील सरावगी, विवेक अग्रवाल, सुनील केडिया, नवीन अग्रवाल, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू के अलावा अन्य कई सदस्य शामिल थे.

अपराधी गेंदा सिंह जमानत पर जेल से आया बाहर

रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह उर्फ विजय सिंह सोमवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार से जमानत पर बाहर निकल गया. कुछ मामलों में वह बरी भी हो गया है. रांची पुलिस उसके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं जुटा पायी. इससे पूर्व चार अगस्त को उपायुक्त ने अपराधी गेंदा सिंह, उसके गिरोह के अमर सिंह, राजू गोप, राजू महतो, तौकिर आलम सहित छह से अधिक अपराधियों पर सीसीए लगाने का आदेश दिया था. सभी पर सीसीए के तहत कार्रवाई करते हुए यह निर्देश भी जारी कर दिया गया है कि किसी भी हाल में इन्हें जेल से बाहर नहीं निकलने दिया जाये, लेकिन गेंदा सिंह ने सीसीए लगाने के आदेश को अदालत में चुनौती दी थी. सुनवाई के बाद अदालत ने उस पर सीसीए लगाने के आदेश को निरस्त कर दिया. इसके बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया.

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण में लगे श्रमिक व इंजीनियर सम्मानित

रांची के सांसद संजय सेठ ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर रातू रोड में बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे श्रमिकों और इंजीनियरों को अपने आवास पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. सांसद संजय सेठ ने कहा कि ऐसे लोग जो अपने हुनर से अपनी जीविका चलाकर अपना भरण पोषण करते हैं, उनके जीवन में खुशहाली आए. वह आत्मनिर्भर हों, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी योजना की शुरुआत की. रातू रोड कॉरिडोर का निर्माण कर रहे हमारे धरती के विश्वकर्मा जो अपनी मेहनत और लगन से कॉरिडोर के सपनों को साकार करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है, ऐसे लोगों को सम्मानित कर आज आनंद की अनुभूति हो रही है.

खूंटी में सहायक पुलिस अंशु ओसकर हेमरोम की सड़क हादसे में मौत

तोरपा, खूंटी: सहायक पुलिस अंशु ओसकर हेमरोम (25 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह बरकुली पतरा टोली गांव का रहने वाला था. वर्तमान में वह तोरपा थाना में पदस्थापित था. घटना 16 सितंबर की रात की है. मिली जानकारी के अनुसार 16 सितंबर की रात को वह ड्यूटी करने के बाद बाइक से अपने घर पतरा टोली लौट रहा था. रास्ते में छाता नदी के पास अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद व सड़क के किनारे गिर गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रात में घटना की जानकारी किसी की नहीं हुई. रविवार की सुबह में जानकारी मिलने पर एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी मनीष कुमार आदि वहां पहुंचे उन्होंने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. अंशु का अंतिम संस्कार घर के पास कब्रिस्थान में किया गया. सहायक पुलिस अंशु के अंतिम संस्कार में पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, तोरपा थाना प्रभारी मनीष कुमार, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. उन्होंने आशु की कब्र पर मिट्टी दी. उन्होंने परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी.

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में 22 सितंबर को दूसरा एलमुनाई मीट

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में 22 सितंबर को दूसरा एलमुनाई मीट आयोजित किया जाएगा. चेरी मनातू परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम लेकर तैयारी जोरों पर है. इस कार्यक्रम में देशभर से 329 पूर्ववर्ती छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस दौरान एलमुनाई एसोसिएशन का चुनाव भी होगा, जिसके लिए छात्रों ने अपना नामांकन कराया है. अध्यक्ष समेत 7 पदों पर चुनाव होगा. इसे लेकर पूर्ववर्ती छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कार्यक्रम के चीफ को-ऑर्डिनेटर डॉ भास्कर सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से पुरानी यादें ताजी होती हैं. विश्वविद्यालय के छात्र दुनिया के कोने-कोने में परचम लहरा रहे हैं, इसकी जानकारी भी एक मंच से साझा हो जाती है. इसके अलावा विश्वविद्यालय की नेटर्किंग का भी विस्तार होता है. कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर डॉ सीएस द्विवेदी हैं.

यूक्रेन युद्ध के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान विषय पर संगोष्ठी

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस व आर एंड डी सेल के संयुक्त तत्वावधान में यूक्रेन युद्ध के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें रिसूमेकन एशिया पेसेफिक यूनिवर्सिटी जापान के प्रो मुनिम कुमार बराए ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने का कि यूक्रेन युद्ध के बाद ग्लोबल स्तर पर भारत की स्थिति काफी मजबूत हुई है. आज विश्व में भारत तीसरी अर्थवस्था के रूप में उभरता नजर आ रहा है. कोविड के बाद जिस तरह भारत ने पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है, आज जापान व अन्य विकसित देश भारत से अच्छे संबंध बनाने के लिए आतुर हैं. धन्यवाद ज्ञापन एसएमस के डीन प्रो भगवान सिंह ने दिया. कार्यक्रम में डीन आरएंडडी सेल प्रो एके पाढी, डॉ बटेश्वर, डॉ केबी सिंह, डॉ प्रणय परासर, डॉ अजय प्रताप, डॉ नीतेश भाटिया, डॉ प्रज्ञान, डॉ महेंद्र, डॉ नागापवन, डॉ लिपसा दास, कृष्णकांत व अन्य शोधार्थी व छात्र मौजूद थे.

संयुक्त राष्ट्र संघ के सम्मेलन में भाग लेने डीएसपीएमयू के छात्र सुशांत भगत जाएंगे इटली

रांची: संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य और कृषि संगठन, रोम (इटली) के सम्मेलन में सुशांत भगत भाग लेंगे. डीएसपीएमयू के मानवशास्त्र विभाग के छात्र सुशांत भगत का चयन संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य और कृषि संगठन के रोम में होने वाले सम्मेलन के लिए किया गया है. सुशांत रोम में आदिवासी समुदाय के पारंपरिक ज्ञान के साथ पारंपरिक खेती के विषय में बात रखेंगे. संयुक्त राष्ट्र वैश्विक स्वदेशी युवा मंच ने 400 से भी अधिक आवेदनों में से सुशांत को व्यक्तिगत रूप से भाग लेने के लिए चयन किया है. 16-20 अक्टूबर तक रोम, इटली में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) में सम्मेलन होगा. सुशांत अपने शिक्षक डॉ अभय सागर मिंज़ के साथ जनजातीय देशज ज्ञान एवं संस्कृति पर अध्ययन कर रहे हैं. डीएसपीएमयूके कुलपति प्रो तपन कु मार शांडिल्य एवं कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने सुशांत को बधाई दी.

लातेहार के चंदवा में हाथियों का उत्पात, फसलों को रौंदा, किसान परेशान

लातेहार के चंदवा प्रखंड की चकला पंचायत अंतर्गत पड़वा हरैया गांव में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दो वर्षों से भी अधिक समय से हाथियों का झुंड प्रखंड के कई गांवों में तबाही मचा रहा है. रविवार की देर रात फिर से जंगली हाथी पड़वाप हरैया गांव पहुंचे गये. यहां ग्रामीण महेश मुंडा, अजय मुंडा, अनुज मुंडा, लालमुनी देवी, शोभा देवी, मोनिका देवी, फुलमनी देवी, पांडेय पाहन व अन्य किसानों के फसलों को खाकर व रौंदकर नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथी लगातार परेशान कर रहे हैं. रात भर जागकर गुजारना पड़ रहा है. आलम यह है कि जंगली हाथी के डर से जान-माल की रक्षा को लेकर गांव-घर छोड़कर भागने की स्थिति बन गयी है. वन विभाग के अधिकारी व कर्मी भी हाथियों को क्षेत्र से भगाने में असफल साबित हो रहे हैं. विभाग द्वारा दिये गये सभी सुझाव व उपकरण बेकार साबित हो रहे हैं. रक्षा का प्रयास करने पर जंगली हाथी और उग्र होकर जान लेने पर उतारू हो रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जंगली हाथी को क्षेत्र से दूर भगाते हुए जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है.

लोहरदगा से अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

लोहरदगा, गोपी कुंवर: लोहरदगा पुलिस ने सेरंगदाग थाना क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक अपराधी मो साहेब भट्ट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी हरीश बिन जमां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के बिडनी में एक अज्ञात व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है जो आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी हरीश बिन जमां ने सेरंगदाग थाना प्रभारी एवं सैट 76 सशस्त्र बल का एक विशेष टीम गठित कर अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमला जिला के गौसनगर, थाना खड़ियापाड़ा निवासी 26 वर्षीय मो साहेब भट्ट पिता नूर मोहम्मद को बिडनी से एक देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि मो साहेब आपराधिक प्रवृत्ति का है. इसके ऊपर गुमला जिला में आठ मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल बरामद किया है. छापामारी दल में सेरेंगदाग थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सहित सैट 76 के सशस्त्र बल मौजूद थे.

खूंटी के नारायण सिंह मुंडा हत्याकांड में फरार आरोपी किशन मुंडू हथियार के साथ गिरफ्तार

खूंटीः खूंटी थाना क्षेत्र के सारिदकेल साकेटोली में नारायण सिंह मुंडा की छह सितंबर को हुए हत्याकांड में शामिल फरार आरोपी किशन मुंडू उर्फ कृष्णा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो गोली, एक मैग्जीन, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद की है. इस मामले के अन्य आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं. एसडीपीओ अमित कुमार ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. छह सितंबर को साकेटोली में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर तथा धारदार हथियार से गांव के ही नारायण सिंह मुंडा की हत्या कर दी थी. हत्याकांड में शामिल मंगरा हस्सा उर्फ राय हस्सा और मंगरा पहान को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. हत्या के बाद से किशन मुंडू फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार की है. हत्या के पीछे नारायण सिंह मुंडा और आरोपियों के बीच आपसी विवाद कारण था. किशन मुंडू के गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव, एससी-एसटी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, पुअनि चंद्रशेखर पिंगुवा, रवि सोनी, राजेश हजारा और सशस्त्र बल शामिल थे.

लातेहार के चंदवा में अपराध की योजना बनाते एक अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

चंदवा, सुमित: लातेहार पुलिस कप्तान अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने चेटर ग्राम के पास से एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी लोडेड कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो लोग संदिग्ध अवस्था में चेटर गांव के समीप घूम रहे हैं. वे किसी घटना को अंजाम देने यथा विकास कार्य करा रहे संवेदकों से लेवी वसूलने की फिराक में है. सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने चेटर व रूद ग्राम के पास स्थित रेलवे लाइन के समीप छापामारी अभियान चलाया. एक व्यक्ति को धर दबोचा. पूछने पर उसने अपना नाम दीपक कुमार सिंह पिता मनोज कुमार सिंह (गांव डंगमारा, चंदवा) बताया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी लोडेड कट्टा, 8 एमएम का एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. चंदवा थाना कांड संख्या 185/23 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को सोमवार को लातेहार जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि अन्य अपराधियों के नाम की जानकारी मिली है. उसे गुप्त रखते हुए पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है. छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक के अलावे पुअनि कुंदन कुमार, सअनि प्रभु नारायण राम के अलावा सैट-47 के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें