35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची में इस बार पानी के टैंकरों की मांग कम

पिछले साल मार्च माह से ही टैंकरों की संख्या बढ़ानी पड़ी थी. लेकिन, इस साल अब तक ऐसी स्थिति नहीं है.

रांची. रांची नगर निगम क्षेत्र में इस बार पिछले साल की तुलना में पानी के टैंकरों की मांग कम है. निगम के कुछ इलाके ऐसे हैं, जो ड्राई जोन में आते हैं वहां टैंकरों से नियमित जलापूर्ति की जा रही है. अन्य इलाकों में आवश्यकता के मुताबिक टैंकर भेजा जा रहा है. पिछले साल मार्च माह से ही टैंकरों की संख्या बढ़ानी पड़ी थी. लेकिन, इस साल अब तक ऐसी स्थिति नहीं है.

हालांकि, गर्मी में लोगों को जलसंकट का सामना न करना पड़े, इसको लेकर निगम ने टैंकर की संख्या बढ़ायी है. वर्तमान में निगम के पास 75 टैंकर हैं. वहीं, जलस्तर नीचे जाने से जलसंकट होने की सूचना नहीं मिली है. स्थिति पर नजर रखने के लिए जेई और सुपरवाइजर के साथ कंट्रोल रूम को भी सक्रिय किया गया है. ताकि, किसी इलाके में जल संकट की स्थिति बने, तो वहां आवश्यकता का आकलन करते हुए तत्काल जलापूर्ति शुरू की जा सके. इस बार निगम ने यह भी तय किया है कि जलापूर्ति के लिए डीप बोरिंग के विकल्प की जगह आवश्यकता होने पर टैंकर की संख्या में वृद्धि की जायेगी. इसे लेकर निगम ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से समन्वय बनाकर जल का प्रबंध किया है. इससे भूमिगत जलस्रोत का दोहन नहीं होगा.

अलर्ट मोड में है नगर निगम

रांची नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार का कहना है कि जल संकट को लेकर निगम अलर्ट मोड में है. इससे निपटने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनायी गयी है. टैंकर की संख्या में वृद्धि की गयी है. स्थिति पर नजर बनाये रखने के लिए फील्ड में अफसर और कर्मियों को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें