26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दरगाह आला हजरत के सज्जदनाशीन का ईद मिलादुन्नबी जुलूस से पहले बड़ा पैगाम, न लगाएं लोहा या स्टील की रॉड

पैगंबर-ए-आजम की याद में निकलने वाले जुलूस-ए-मुहम्मदी को लेकर सज्जादानशीन ने छोटे बच्चों को मौसम का ख्याल रखकर घर में रहने की सलाह दी. सज्जादानशीन ने जलभराव वाले स्थानों से बचने के साथ ही बिजली के खंबो खंभों से दूर रहने की सलाह दी. बोले, नबी का जश्न मनाएं लेकिन अपनी जान की हिफाजत भी जरूर करें.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बहराइच के नानपारा में ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस- ए- मुहम्मदी के दौरान करंट लगने से 7 बच्चों की मौत पर दरगाह आला हजरत के सरपरस्त मौलाना सुब्हान रजा खां (सुब्हानी मियां) और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) ने अफसोस जाहिर कर मगफिरत को दुआएं की. उन्होंने रविवार शाम बरेली के कोहाड़ापीर से अंजुमन खुद्दामे रसूल की जानिब से निकलने वाले जुलूस-ए-मुहम्मदी में परचम, झंडे और बैनर को लोहे-स्टील की रॉड में न लगाने की बात कही है.सज्जदनाशीन ने लोहे और स्टील की रॉड के स्थान पर लकड़ी का इस्तमाल करने को कहा है. परचम, झंडे और बैनर की ऊंचाई भी कम रखें. इससे बिजली के तारों में न लगें.

छोटे बच्चों को दी सलाह

पैगंबर-ए-आजम की याद में निकलने वाले जुलूस- ए- मुहम्मदी को लेकर सज्जादानशीन ने छोटे बच्चों को मौसम का ख्याल रखकर घर में रहने की सलाह दी. सज्जादानशीन ने जलभराव वाले स्थानों से बचने के साथ ही बिजली के खंबो खंभों से दूर रहने की सलाह दी. सजदनाशीन ने कहा कि नबी का, जश्न मनाएं लेकिन अपनी जान की हिफाजत भी जरूर करें. दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि बहराइच के नानपारा में जुलूस- ए-मुहम्मदी के दौरान 7 बच्चों को इंतकाल हो गया है.दरगाह पर मगफिरत को दुआएं की गई हैं.

Also Read: Bareilly News: बरेली में सड़क हादसों की भेंट चढ़ीं दो महिलाएं, रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से कई यात्री घायल

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें