साथ ही दूसरों को भी उनके सतमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रवींद्र संगीत की धुनों पर पारंपरिक वेश-भूषा में सुसज्जित युवतियों ने मनमोहक नृत्य-गीत प्रस्तुत किया. साथ ही निगम द्वारा बाघाजतीन पार्क में नवनिर्मित भाषा शहीद स्मारक का लोकार्पण टॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सह निर्देशक सौमित्र चटर्जी ने किया. इस मौके पर निगम के डिप्टी मेयर रामभजन महतो, कला-संस्कृति व शिक्षा-खेल विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) शंकर घोष के अलावा अन्य विभागों के एमएमआइसी, पार्षद व निगम अधिकारी भी मौजूद थे.
जज कार्गी शर्मा की प्रतिनिध टीम ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों में पहला हिमालयन इंटरनेशनल रेसिडेंसल स्कूल के नाम का एलान किया. आयोजक कमेटी की ओर से पहला स्थान पाने वाले स्कूल के ग्रुप को 31 हजार रूपये, दूसरे को 21 हजार रूपये और तीसरे को 11 हजार रूपये के साथ ट्रॉफियांदी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मायुम के पूर्व अध्यक्ष विपुल शर्मा, वर्तमान अध्यक्ष नितिन गोयल, सचिव ललित गर्ग, जन संपर्क अधिकारी संजय शर्मा, आनंद अग्रवाल, विक्रम गोयल उर्फ विक्की समेत सभी कार्यकर्ताओं ने जी-तोड़ मेहनत की. दूसरी ओर 11 नंबर वार्ड तृकां कमेटी के अलावा विवेकानंद मिनी मार्केट की ओर से भी शाम को हिलकार्ट रोड पर रवींद्र जयंती का पालन किया गया.सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट कल्ब में भी रवीन्द्र जयंती मनायी गयी.