13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी: शहर में गूंजा रवींद्र संगीत, नृत्य-गीत का हुआ रंगारंग कार्यक्रम, 156वीं जयंती पर याद किये गये गुरूदेव

सिलीगुड़ी. 156वीं जयंती पर गुरूदेव रवींद्रनाथ टैगोर को सिलीगुड़ी में भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मारफत याद किया गया. इस मौके पर सरकारी, गैर-सरकारी, राजनैतिक पार्टियों के बैनर तले आयोजित कार्यक्रमों के दौरान शहरवासियों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर गुरू के सद्विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. विविध कार्यक्रमों के माध्यम से […]

सिलीगुड़ी. 156वीं जयंती पर गुरूदेव रवींद्रनाथ टैगोर को सिलीगुड़ी में भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मारफत याद किया गया. इस मौके पर सरकारी, गैर-सरकारी, राजनैतिक पार्टियों के बैनर तले आयोजित कार्यक्रमों के दौरान शहरवासियों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर गुरू के सद्विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. विविध कार्यक्रमों के माध्यम से दिनभर शहर में रवींद्र संगीत गूंजता रहा. नृत्य-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम भी दिनभर चला.
सिलीगुड़ी नगर निगमः सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से स्थानीय बाघाजतीन पार्क से सटे रवींद्र मंच में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य ने रवींद्र मंच के सामने स्थापित गुरूदेव की मूर्ति पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर की. समारोह को संबोधित करते हुए श्री भट्टाचार्य ने गुरूदेव के जीवन पर प्रकाश डाला. साथ ही उनकी कृतियों और उपलब्धियों से सभी को रूबरू कराया. उन्होंने बताया कि गुरूदेव ने अपनी कविताओं, रचनाओं, कलाओं के मारफत पूरे विश्व में साहित्य-संस्कृति का उत्थान किया और गुरूदेव विश्व गुरू और विश्व कवि के उपाधि से नवाजे गये. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि गुरूदेव के सद्विचारों को हमें आत्मसात करने की जरूरत ही नहीं बल्कि संकल्प भी लेनी चाहिए.

साथ ही दूसरों को भी उनके सतमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रवींद्र संगीत की धुनों पर पारंपरिक वेश-भूषा में सुसज्जित युवतियों ने मनमोहक नृत्य-गीत प्रस्तुत किया. साथ ही निगम द्वारा बाघाजतीन पार्क में नवनिर्मित भाषा शहीद स्मारक का लोकार्पण टॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सह निर्देशक सौमित्र चटर्जी ने किया. इस मौके पर निगम के डिप्टी मेयर रामभजन महतो, कला-संस्कृति व शिक्षा-खेल विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) शंकर घोष के अलावा अन्य विभागों के एमएमआइसी, पार्षद व निगम अधिकारी भी मौजूद थे.

मायुम ने किया गुरू प्रणामः मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) की सिलीगुड़ी इकाई ने बंगाल की धरोहर कला, संस्कृति और साहित्यिक जीवन शैली को ध्यान में रखकर पहली बार बड़े स्तर पर रवींद्र जयंती का पालन किया और मायुम के युवा कार्यकर्ताओं ने इंटर स्कूल रवींद्र नृत्य प्रतियोगिता के मारफत विश्व कवि को गुरू प्रणाम किया. एचबी विद्यापिठ के संयुक्त पहल पर आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरूआत गुरूदेव की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित और मुख्य अतिथियों में शारदा शिशु तीर्थ स्कूल के प्रधान शिक्षक गौतम सेनगुप्त, मायुम के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, राष्ट्रीय सहायक मंत्री उमेश गर्ग, एचबी विद्यापीठ के न्यासी सदस्य संजय टिबड़ेवाल, प्रधान शिक्षिका अर्चना शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया . इंटर स्कूल रवींद्र नृत्य प्रतियोगिता में कुल 14 स्कूल से 75 से भी अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया और रवींद्र संगीत की धुनों पर नृत्य का जलवा बिखेरा.

जज कार्गी शर्मा की प्रतिनिध टीम ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों में पहला हिमालयन इंटरनेशनल रेसिडेंसल स्कूल के नाम का एलान किया. आयोजक कमेटी की ओर से पहला स्थान पाने वाले स्कूल के ग्रुप को 31 हजार रूपये, दूसरे को 21 हजार रूपये और तीसरे को 11 हजार रूपये के साथ ट्रॉफियांदी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मायुम के पूर्व अध्यक्ष विपुल शर्मा, वर्तमान अध्यक्ष नितिन गोयल, सचिव ललित गर्ग, जन संपर्क अधिकारी संजय शर्मा, आनंद अग्रवाल, विक्रम गोयल उर्फ विक्की समेत सभी कार्यकर्ताओं ने जी-तोड़ मेहनत की. दूसरी ओर 11 नंबर वार्ड तृकां कमेटी के अलावा विवेकानंद मिनी मार्केट की ओर से भी शाम को हिलकार्ट रोड पर रवींद्र जयंती का पालन किया गया.सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट कल्ब में भी रवीन्द्र जयंती मनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें