17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से चोरी हुई कार सिलीगुड़ी में बरामद

सिलीगुड़ी: इस महीने के पहले सप्ताह में बिहार की राजधानी पटना से चोरी हुई झारखंड नंबर की काले रंग की एक कार (जाइलो) पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से बरामद हुई है. इस मामले में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बीती रात एक खुफिया जानकारी के आधार पर माटीगाड़ा थाना की […]

सिलीगुड़ी: इस महीने के पहले सप्ताह में बिहार की राजधानी पटना से चोरी हुई झारखंड नंबर की काले रंग की एक कार (जाइलो) पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से बरामद हुई है. इस मामले में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

बीती रात एक खुफिया जानकारी के आधार पर माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मुख्य गेट के सामने घात लगा कर वाहन तस्करों को गिरफ्तार किया और कार बरामद की.

खबर की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी, वेस्ट) अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस मुहिम के दौरान अन्य वाहन तस्कर फरार होने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वाहन तस्करों की शिनाख्त संजय राय व प्रेम कुमार के रूप में हुई है. दोनों बिहार की राजधानी पटना के सरवार इलाके के रहनेवाले हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस को दिये बयान के अनुसार, झारखंड नंबर की इस जाइलो कार का मालिक गया का रहनेवाला हैं.

कुछ दिनों पहले पटना से इस कार को इन्होंने चुराया था और इसे सिलीगुड़ी के वाहन तस्कर गिरोह को सौंपा जाना था. यहां से कार को असम होते हुए मणिपुर तस्करी करने की योजना थी. श्री सिंह ने बताया कि इस मामले में कार के ड्राइवर ने पटना में एक शिकायत भी दर्ज करायी थी. मामले को लेकर बिहार पुलिस के साथ संपर्क किया जा रहा है. गिरफ्तार दोनों तस्करों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने दोनों की जमानत अर्जी खारिज कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें