10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली में जेटी टूटने से तीन की मौत, कई लापता

तेलिनीपाड़ा में हादसा, शवों की तलाश में डिजास्टर मैनेजमेंट के जवान जुटे, चार लोगों को किया गया गिरफ्तार हुगली : जिले के तेलिनीपाड़ा में बुधवार को लकड़ी और बांस से बनी जेटी के टूटने से तीन लोगों की मौत हो गयी और 20 से ज्यादा लोग लापता हैं. जेटी टूटने से 70-75 लोग पानी में […]

तेलिनीपाड़ा में हादसा, शवों की तलाश में डिजास्टर मैनेजमेंट के जवान जुटे, चार लोगों को किया गया गिरफ्तार
हुगली : जिले के तेलिनीपाड़ा में बुधवार को लकड़ी और बांस से बनी जेटी के टूटने से तीन लोगों की मौत हो गयी और 20 से ज्यादा लोग लापता हैं. जेटी टूटने से 70-75 लोग पानी में गिर गये. 20-22 लोगों को बचा लिया गया है. 12 लोग चंदननगर अस्पताल में भरती हैं.
जिलाधिकारी संजय बंसल ने माइक पर घोषणा कर बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों में मानस कुमार घोष (26), राजा चौधरी (24) और अज्ञात 60 वर्षीय एक महिला शमिल है. घायलों में रवि कुमार, जरूरा खान, संजय चौधरी, सलीमा बीबी, मुस्कान, नेहा , शहीद अफरीन सहित 11 लोग चंदननगर अस्पताल में भरती हैं. घटनास्थल पर राहत व बचाव में डिजास्टर मैनेजमेंट टीम, जिला प्रशासन,स्वयंसेवी संस्थाओं व दमकल विभाग के कर्मचारी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं. भद्रेश्वर नगरपालिका ने तत्काल ही आपात व्यवस्था की. घटनास्थल पर पहुंचने वालों में जिलाधिकारी संजय बंसल, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति महबूब रहमान, कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता, कारीगरी विभाग की मंत्री असीमा पात्रा, भद्रेश्वर नगर पालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय, चंदननगर के एसडीओ साना अख्तर, प्रमंडलीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मैत्री चक्रवर्ती, भाजपा के जिला अध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य शामिल रहे.
सूत्रों के मुताबिक, घटना सवा ग्यारह बजे के आसपास हुई. लेकिन जनता का हुजूम शाम तक बना रहा. पीड़ितों के परिजनो ने इसके लिए हुगली जिला परिषद को जिम्मेवार ठहराया. भीड़ जब जब बेकाबू होती पुलिस उन्हें समझा बुझा कर हटाने की कोशिश करती रही.
घटना के बाद इलाके में हाहाकार मच गया एवं आनन-फानन में हुगली जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. तीन स्पीड बोट और दो लंच और कई मोटर चालित नौका उतरा गयी और गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश शरू की गयी.
राज्य के कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता एवं मंत्री असीमा पात्रा मौके पर पहुंचे एवं राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मंत्री तपन दासगुप्ता ने मृतकों के परिजनों को 02 -02 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा और घायलों को हर तरह की सहायता की बात कही. लीज खत्म होने के बाद भी घाट पर जारी था आवागमन
हालांकि लीज खत्म होने के बाद भी घाट चलने की बात को जिला परिषद् के सभाधिपति महबूब रहमान और हुगली जिला परिषद के एडीएम श्रावणी धर ने स्वीकार किया है. मार्च में ही घाट लीज खत्म हो जाने पर जिला परिषद परिवहन विभाग को बता दिया था.लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर लेसी उस घाट को चला रहा था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि 2015 के अगस्त महीने में जिला परिषद ने इस घाट को भद्रेश्वर नगर पालिका को सौंपा था और 2016 के नवंबर महीने में पालिका से जबरन घाट ले लिया गया. तब पालिका ने जेटी को बढ़िया से मरम्मत करवायी थी. हर दिन जेटी की जांच होती थी. लेकिन जिला परिषद को फिर से लेने के बाद इस घाट की देख रेख नहीं हो रही थी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा
घटना का विवरण देते हुए तेलिनीपाड़ा मंशातल्ला के वाशिंदा कोलकाता साल्टलेक के सीनियर ऑडिट ऑफिसर अमित चौधरी ने बताया कि रोजाना की तरह वह ऑफिस जा रहे थे.
कुछ ही देर पहले अमावस्या होने के कारण तेज ज्वार आया था. ज्वार आने से पहले नौका बंद थी. इसलिए तेलिनीपाड़ा से श्यामनगर स्टेशन को जोड़ने वाली इस घाट पर लोगों की भीड़ जमा थी. श्यामनगर से यंत्र चालित नौका लगने वाली थी. लोग उस पर चढ़ने के लिए बेताब थे. तभी भद्रेश्वर के तेलिनीपाड़ा घाट पर बनी बांस व लकड़ी की जेटी बीच से टूट जाने से भगदड़ मच गयी. तकरीबन 70 लोग पानी में गिरे और जल के तेज बहाव में बहने लगे.
स्थानीय घाटों के किनारे रहने वाले मछुआरे अपनी छोटी डेंगी लेकर पहुंचे, लेकिन इस पर दस लोगों के चढ़ जाने से वह भी डूब गयी. स्थानीय लोग फिर मदद के लिए आये और वह बच गये लेकिन उनकी आंखों के सामने ही कई लोग बह गये. निकाले गये 10 लोगों की हालत गंभीर थी जिन्हें चंदननगर महकमा अस्पताल में भरती करवाया गया.
घटना के बाद इलाके में हाहाकार मच गया एवं आनन-फानन में हुगली जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. तीन स्पीड बोट और दो लंच और कई मोटर चालित नौका उतरा गयी और गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश शरू की गयी.
राज्य के कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता एवं मंत्री असीमा पात्रा मौके पर पहुंचे एवं राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मंत्री तपन दासगुप्ता ने मृतकों के परिजनों को 02 -02 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा और घायलों को हर तरह की सहायता की बात कही.
लापता लोगों के लिए हेल्पलाइन: लापता लोगों के घर वाले एक एक कर तेलिनीपाड़ा पहुंच रहे है. इनके लिए घाट पर प्रशासन की ओर से एक शिविर खोला गया है. एसडीडीएमओ मैत्री चक्रवर्ती और चंदननगर के एसडीओ साना अख्तर से से 8981099574 और 9433901415 पर संपर्क किया जा सकता है.
जो लापता हैं: सदाब कुरैशी (24), शमीम कुरैशी (52), शुभदीप दास (24), सारमादा साबरीन (18), मोहम्मद रशीद (28), रंजीत साव (32), सूरज शर्मा (20), शिवशंकर ठाकुर (24), रेशमी परवीन (16), मोहम्मद कमालुद्दीन (22), सुजीत सिंह, देवाशीष आचार्य (50), परवेज आलम (20), लाल्टू मिस्त्री (31), नवीन दास (23), सुदामा माझी (25), संजय साव (28), आदिल खान (10), शाहिद हुसैन (17), शहादत हुसैन (20).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें