वह त्रिपुरा के छेबरी थाना अंतर्गत छेबरी शांतिनगर का रहने वाला है. इस टीम ने असम नंबर के 10 चक्का ट्रक एएस-01 सीसी 9489 को भी अपने कब्जे में ले लिया है. श्री श्रीवास्तव ने बताया है कि यह मणिपुरी गांजा है. मणिपुर से गांजे को पहले असम के गुवाहाटी लाया गया और वहां से सिलीगुड़ी होते हुए गांजे को कोलकाता ले जाया जा रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उल्लेखनीय है कि गांजा तस्कर सिलीगुड़ी को एक कोरिडोर के रूप में उपयोग करते हैं. पूर्वोत्तर राज्यों से गांजे की खेप को कोलकाता तथा अन्य स्थानों पर भेजने का काम होता है. इसके लिए तस्कर सिलीगुड़ी का उपयोग एक कोरिडोर के रूप में करते हैं.
Advertisement
एनसीबी व एसएसबी ने चलाया अभियान, सिलीगुड़ी में फिर भारी मात्रा में गांजा बरामद
सिलीगुड़ी: पुलिस, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) तथा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के तमाम प्रयासों के बावजूद सिलीगुड़ी से गांजा तस्करी के गोरखधंधे को रोक पाना संभव नहीं हो पा रहा है. आये दिन कहीं न कहीं बड़े पैमाने पर गांजे के खेप बरामद किये जा रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से सिलीगुड़ी […]
सिलीगुड़ी: पुलिस, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) तथा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के तमाम प्रयासों के बावजूद सिलीगुड़ी से गांजा तस्करी के गोरखधंधे को रोक पाना संभव नहीं हो पा रहा है. आये दिन कहीं न कहीं बड़े पैमाने पर गांजे के खेप बरामद किये जा रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से सिलीगुड़ी में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. एनसीबी तथा एसएसबी ने एक संयुक्त अभियान चलाकर करीब 1005 किलो गांजा बरामद किया है.
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर दिलीप श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गांजे को एक 10 चक्का ट्रक में छिपा कर रखा गया था. इसके लिए ट्रक के डाले में तहखाने जैसा आकार बनाया गया था. पहले से ही गुप्त सूचना के आधार पर बागडोगरा थाना अंतर्गत घोषपुकुर में सिलीगुड़ी-कोलकाता हाइवे पर बने एक लाइन होटल के निकट यह कार्रवाई की गई. ट्रक को लाइन होटल पर रोक कर रखा गया था. इसी दौरान एसएसबी के सेकेंड कमान अधिकारी डीके सिंह के नेतृत्व में छापामारी की गई. ट्रक की तलाशी लेने पर इतने बड़े पैमाने पर गांजा देखकर सभी लोग दंग रह गये. गांजे की बाजार कीमत करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये है. इस सिलसिले में ट्रक चालक अभिनाश देवनाथ (21) को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement